



दैनिक समाचार
समाचार नंबर एक
देहरादूनः सरकारी नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के लिए खुशखबरी है। आठवीं, दसवीं पास युवाओं के लिए भारतीय रेलवे ने अपरेंटिस के 2972 रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इन पदों के लिए 11 अप्रैल 2022 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है। इच्छुक उम्मीदवार आरआरसी की आधिकारिक वेबसाइट rrcer.com पर जाकर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई 2022 है। बता दें कि पूर्वी रेलवे ने योग्य उम्मीदवारों से अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 2972 अपरेंटिस के रिक्त पद भरे जाएंगे। जिनमें विभिन्न डिवीजन के पद शामिल हैं। जिसकी विस्तृत डिटेल भर्ती की अधिसूचना में देखी जा सकती है। पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कम से कम 50% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही कुछ अन्य पदों के लिए 8वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट भी होना चाहिए। आपको बता दें कि सामान्य वर्ग के आवेदकों को 100 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी व एसटी वर्ग के आवेदकों को आवेदन फीस में छूट दी गई है। चयन प्रक्रिया इन पदों पर आवेदकों का चयन मेडिकल फिटनेस और शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट के जरिए किया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।—-——
समाचार नंबर दो
देहरादून: उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अकाउंट ऑफिसर, लॉ ऑफिसर सहित 105 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और जल्द आवेदन की आखरी तारीख है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट www.upcl.org पर जाना होगा।
इन पदों पर निकली भर्तियां
उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 105 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। जिसमें असिस्टेंट इंजीनियर के 72, अकाउंट ऑफिसर के 15 पद, पर्सनल ऑफिसर के 8 पद, असिस्टेंट इंजीनियर सिविल ट्रेनिंग के 7 पद, लॉ ऑफिसर के 2 पद, सीनियर इंडस्ट्रियल इंजीनियर के 1 पदों पर भर्ती निकाली हैं। इन पदों के लिए 16 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा 42 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
आवेदन करने के लिए योग्यता
असिस्टेंट इंजीनियर के पदों के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री अनिवार्य है। अकाउंट्स ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास एमबीए फाइनेंस की डिग्री होना जरूरी है। इसी तरह लॉ ऑफिसर के पद के लिए एलएलबी की डिग्री के साथ इच्छुक उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में 5 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए। सीनियर इंडस्ट्रियल इंजीनियर के पद को छोड़कर अन्य पदों के लिए उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। इच्छुक उम्मीदवार भर्ती से संबंधित जानकारी के लिए जारी किए गए भर्ती के नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
आयु सीमा
आवेदकों के उम्र की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
सीनियर इंडस्ट्रियल इंजीनियर पद पर आवेदक का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा, जबकि अन्य पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अभ्यर्थी का चयन केवल इंटरव्यू के जरिए ही किया जाएगा।
——
समाचार नंबर तीन
भारतीय डाक में नौकरी के लिए एक सुनहरा अवसर है. इसके (India Post Recruitment 2022) लिए India Post ने मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, टायरमैन, लोहार के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार जो इन पदों पर अप्लाई करने के लिए इच्छुक एवं योग्य हैं, वे India Post की आधिकारिक वेबसाइट indiapost.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों (India Post Recruitment 2022) पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 मई है.
उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.indiapost.gov.in/vas/Pages/India के जरिए भी इन पदों (India Post Recruitment 2022) के लिए अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://www.indiapost.gov.in/VAS/Pages/Recruitment/IP पर क्लिक करके भी आधिकारिक नोटिफिकेशन (India Post Recruitment 2022) को चेक कर सकते हैं. इस भर्ती तहत कुल 9 पदों को भरा जाएगा.
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी तकनीकी संस्थान से संबंधित ट्रेड में प्रमाण पत्र या संबंधित ट्रेड में एक वर्ष के अनुभव के साथ कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
India Post Recruitment 2022
कुशल कारीगर -9
मैकेनिक-5
इलेक्ट्रीशियन -2
टायरमैन -1
लोहार-1
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में ऑफ़लाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन “सीनियर मैनेजर (जेएजी), मेल मोटर सर्विस, 134-ए, सुदाम कालू अहिरे मार्ग, वर्ली, मुंबई- 400018” को भेज सकते हैं।