आग बुझाने के लिए अब वायु सेना की मदद लिए जाने की भी तैयारी

-बीते 24 घंटे में प्रदेश में 27 घटनाओं में 37.25 हेक्टेयर वन क्षेत्र को आग से नुकसान पहुंचा है
-15 फरवरी से अब तक कुल 501 घटनाओं में 663.94 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है
-वन विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद आग पर काबू पाना चुनौती बना हुआ है

दैनिक समाचार, देहरादून, उत्तराखंड में जंगल की आग तेजी से फैलने लगी है। इसको देखते हुए वन विभाग ने हाई अलर्ट जारी किया है। सभी प्रभागीय वन अधिकारियों को अलर्ट मोड़ पर रहने और क्रू स्टेशन पर क्रू समन्वय बनाए रखने को कहा गया है। वहीं, तमाम प्रयासों के बावजूद आग पर काबू पाने में विभाग के हाथ पांव फूल रहे हैं। आग बुझाने के लिए अब वायु सेना की मदद लिए जाने की भी तैयारी है। इससे पहले राज्य आपदा मोचन बल से भी मदद ली जा रही है। साथ ही ग्रामीणों और वन पंचायतों से भी सहयोग लिया जा रहा है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 27 घटनाओं में 37.25 हेक्टेयर वन क्षेत्र को आग से नुकसान पहुंचा है। इसी के साथ फायर सीजन में 15 फरवरी से अब तक कुल 501 घटनाओं में 663.94 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ है। वन विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद आग पर काबू पाना चुनौती बना हुआ है। मौसम के मिजाज को देखते हुए आने वाले कुछ दिनों में मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!