



-पुलिस को इस घटना से जुड़े काफी वीडियो भी मिले हैं जिसके जरिए आरोपीयों की पहचान की जा रही है
-दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा मामले में 8 पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक घायल हुए हैं

दैनिक समाचार, दिल्ली
दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पुलिस ने एक्शन शुरू कर दिया है। इस मामले में अब तक 14 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस को इस घटना से जुड़े काफी वीडियो भी मिले हैं जिसके जरिए आरोपीयों की पहचान की जा रही है। मामले में दर्ज एफआईर के मुताबिक शोभायात्रा शांति से चल रही थी। जब सुबह यह शोभायात्रा मस्जिद के पास पहुंची तो अंसार नाम का शख्स चार-पांच लड़कों के साथ आया और शोभायात्रा में शामिल लोगों से बहस करने लगा जिसके बाद बवाल की शुरुआत हुई। गृह मंत्रालय सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि जहांगीर पुरी हिंसा मामले में पांच और सीआरपीएफ की कंपनियों को तैनात किया गया है। आपको बता दें कि दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा मामले में 8 पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक घायल हुए हैं।