भाजपा की बुलडोजर कार्रवाई पर मचा सियासी घमासान, उत्तराखंड भी अछूता नहीं

-अभी तक हल्द्वानी, उधमसिंह नगर में और हरिद्वार में कार्रवाई हुई है
-विपक्ष भी सरकार पर एकतरफा कार्रवाही के आरोप लगा रहा है
-धामी ने कहा है कि जहां लोगों ने अतिक्रमण और गड़बड़ी की है, उन्हीं स्थानों पर कार्रवाई हो रही है

दैनिक समाचार, उत्तराखंड, भाजपा की बुलडोजर कार्रवाई पर सियासी घमासान मचा है। इससे उत्तराखंड भी अछूता नहीं है। अतिक्रमण पर यहां भी बुलडोजर चल रहा है। अभी तक हल्द्वानी, उधमसिंह नगर में और हरिद्वार में कार्रवाई हुई है। प्रदेश की सियासत में इस वक्त बुलडोजर नाम का भूचाल आया हुआ है जिसको लेकर विपक्ष भी सरकार पर एकतरफा कार्रवाही के आरोप लगा रहा है, आपको बताते चलें राज्य में कई जिलों की घनी बस्तियों में अव्यवस्थित तरीकों से मुख्य मार्गों या अन्य जगहों पर अवैध कब्जों को निगमों द्वारा बुलडोजर के माध्यम से हटाया जा रहा है। सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि जहां लोगों ने अतिक्रमण और गड़बड़ी की है, उन्हीं स्थानों पर कार्रवाई हो रही है। हल्द्वानी में, उधमसिंह नगर में और हरिद्वार में बुलडोजर चल चुका है। इस कार्रवाई को लेकर सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि हम जबरन किसी पर बुलडोजर नहीं चला रहे हैं। जहां लोगों ने अतिक्रमण और गड़बड़ी की है, उन्हीं स्थानों पर कार्रवाई हो रही है। हल्द्वानी में दो जगह, उधमसिंह नगर में और हरिद्वार में बुलडोजर चल चुका है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!