मोदी की एक और परियोजना को धामी सरकार देने जा रही है धार

1600 सौ करोड़ से सजेगा-संवरेगा योग नगरी ऋषिकेश
-चारधाम की यात्रा होगी और सुलभ, विश्व स्तरीय सुविधा मिलेगी
-यूरोपीय सहायता से वर्ल्ड क्लास शहर बनाने की ओर कदम

दैनिक समाचार देहरादूनः राज्य की धामी सरकार ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक और महत्वकांक्षी परियोजना को अमली जामा पहनाने के लिए कदम बढ़ाए हैं। यूरोपीय सहायता से 1600 हजार करोड़ की मदद से योग नगरी ऋषिकेश का कायाकल्प होने जा रहा है। जाहिर है ऋषिकेश का जो भला होगा वो तो होगा ही उत्तराखंड़ के विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा को भी गति मिलेगी। इस परियोजना के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार का वित्तीय अनुपात 80ः20 का तय हुआ है।
धर्म एवं योग नगरी ऋषिकेश को पूर्णरूप से सुविधा सम्पन्न बनाये जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर ऋषिकेश नगर के एकीकृत अवस्थापना विकास परियोजना के लिए वित्तीय मंत्रालय भारत सरकार की ओर से यूरोपीय वित्तपोषण संस्था को 160 मीलियन यूरो की सहायता का प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। परियोजना की कुल लागत लगभग 200 मीलियन यूरो यानि करीब 1600 करोड़ है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है। उनका कहना है कि उत्तराखण्ड में इन्फ्रास्ट्रक्चर में अभूतपूर्व विकास हो रहा है। ऋषिकेश में एकीकृत शहरी अवस्थापना विकास परियोजना से विश्व में योग नगरी के रूप में विख्यात ऋषिकेश नगर की तस्वीर और तकदीर बदल देगी। योग नगरी ऋषिकेश स्मार्ट सिटी में तब्दील होगा। जिसमें हर तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जैसे एलीवेटेड सड़कें, स्मार्ट गंगा घाट, जल प्रबंधन, सुरक्षा सहित हर आधुनिक सुवधिाओं से लैस विकसित एकीकृत नियंत्रण व आदेश केन्द्र बनेगा। ऊर्जा बचत पर खास ध्यान होगा। परिवहन केंद्र और बस टर्मिनल के साथ पार्किंग व्यवस्था शानदार होगी।

क्यों महत्वपूर्ण है ये परियोजना
प्रत्येक वर्ष ऋषिकेश में लाखों पर्यटकों का आवागमन धार्मिक एवं साहसिक पर्यटन गतिविधियों के लिए होता है। हरिद्वार से धार्मिक यात्रा की शुरूआत होती है जो ऋषिकेश होकर ही मुख्यतः गुजरती है। चारधाम यात्रा पर आने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रद्धाओं को धार्मिक यात्रा सुलभ होने के साथ ही विश्व स्तरीय व्यवस्था भी उपलब्ध होगी। ये उम्मीद की जा रही है कि परियोजना के पूर्ण होने पर नागरिकों के जीवन शैली में बदलाव होगा। व्यापारिक गतिविधियां तेजी पकड़ेंगी। रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। आजीविका का स्तर भी बढ़ेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!