




आम और आंवला रोपा , समिति और प्रधान का सहयोग
दौड़ में विजेता बने बालक-बालिकाओं को दिया गया मेडल
दैनिक समाचार, हरिद्वार: भारत रत्न और देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर बहादराबाद ब्लाक अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय टिक्कमपुर में सामाजिक संस्था नव युवा कल्याण समिति की ओर से राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय में खेल प्रतियोगिता और वृक्षारोपण किया गया।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय टिक्कमपुर में समिति की ओर से नीम और आंवला का पौधा रोपा गया। इसके बाद दौड़ प्रतियागिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने बढ़-चढ़कर खेल प्रतियोगिता में भागीदारी की। दौड़ में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बालक वर्ग में अंशु प्रथम, कार्तिक द्वितीय और तृतीय स्थान पर मोहन रहे। बालिका वर्ग में सानिया पहले पायदान पर, दूसरे पर शालू और मुस्कान तीसरे स्थान पर रहीं। इससे पूर्व विद्यालय में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। टिक्कमपुर के ग्राम प्रधान डॉ वीरेन्द्र ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित वृक्षारोपण को लेकर बच्चों को पेड़-पौधों की जीवन में उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

नव युवा कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बच्चों को बताया कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने कैसे देश में रियासतों को जोड़कर भारत देश बनाया। प्रभारी प्रधानाचार्य भावना कुकरेती ने प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को पटेल की जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि देश निर्माण में पटेल का कितना बड़ा योगदान रहा है और आज के दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में क्यों मनाया जाता है। कार्यक्रम का आयोजन करने पर नव युवा कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार सहित उनकी टीम और ग्राम प्रधान टिक्कमपुर डॉ वीरेन्द्र सहित मौजूद अन्य सभी का का आभार जताया।