राज्य के एटीएम अब उगलेंगे ‘राशन’, यूपी के बाशिंदों ने भी लिया ‘अनाज’

पायलट प्रोजेक्ट की सकारात्मक रिपोर्ट के बाद राज्यों में विस्तार की योजना
‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ के तहत मोदी का सपना राज्य कर रहा है साकार
फूड ग्रेन एटीएम से राशन कार्ड धारकों को मिलेगा गेंहू, चावल और दाल

दैनिक समाचार, देहरादून: राज्य में एटीएम मशीन से अब पैसे ही नहीं अनाज भी निकलेगा। ये सब साकार होगा फूड ग्रेन एटीएम मशीन के जरिए। इस एटीएम से निकलने वाला अनाज केवल उत्तराखंड के बाशिंदे ही नहीं देश के किसी राज्य के राशन कार्ड धारक आसानी से ले सकेंगे। शर्त सिर्फ इतनी होगी कि धारक के पास रकम निकालने वाले एटीएम की तरह ही फूड ग्रेन एटीएम कार्ड होनी चाहिए। उत्तराखंड में लगे इस एटीएम को ‘फूड ग्रेन एटीएम’ नाम दिया गया है, जो ‘वन नेशनल वन राशन कार्ड’ के प्रधानमंत्री के सपने को भाी साकार करेगा। यूपी की दो ​महिलाओं ने गेंहू और चावल फूड ग्रेन एटीएम से लिया। विभागीय मंत्री ने फूड ग्रेन एटीएम को प्रदेश के कई जिलों में लगाने की योजना पर कार्य करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून के नेहरू कॉलोनी स्थित फ़ूड ग्रेन एटीएम पहुंची। जहां उन्होंने एटीएम मशीन का निरीक्षण किया। खाद्य मंत्री ने इसके साथ ही राशन डीलर के साथ वार्ता कर आ रही तकनीकी दिक्कतों के बारे में जानकारी ली। कहा कि मुझे यह जानकर बड़ा हर्ष हुआ कि इस फ़ूड ग्रेन एटीएम से कई सारी सुविधा राशन डीलर के साथ राशन लेने आ रहे लोगों को भी प्राप्त हो रहा है। मंत्री ने बायोमेट्रिक के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने स्थानीय महिलाओं से फ़ूड ग्रेन एटीएम का फीड बैक भी लिया।

फूड ग्रेन एटीएम की जरूरत क्यों
खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि फूड ग्रेन एटीएम योजना का प्रमुख उद्देश्य है उत्तराखंड के लोगों को एटीएम से अनाज प्राप्त करवाना। मंत्री ने कहा कि अमूमन राशन की दुकानों पर राशन लेने के लिए लंबी-लंबी कतारें लगी रहती है। जिससे लोगों को झंझट एवं परेशानियों का सामना करना पड़ता है। समय एवं पैसे दोनों की बर्बादी होती है। फूड ग्रेन एटीएम से गुणवत्ता और सही तौल के साथ गेंहू, चावल और दाल उपलब्ध होगा।

कैसे मशीन करती है काम
उत्तराखंड में करीब छह महीने पहले पायलट प्रोजेक्ट के तहत फूड ग्रेन मशीन लगाई गई थी। निरीक्षण के दौरान सकारात्मक ​परिणाम मिलने के बाद अब इसे राज्य के जिलों में लगाने की योेजना पर काम शुरू किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ‘वन नेशनल वन राशन कार्ड’ का सपना उत्तराखंड से भी साकार होगा। यह सिस्टम एटीएम मशीन की तरह काम करता है। एटीएम मशीन की तरह स्क्रीन होती है। यह मशीन ड्रमों से जुड़ी रहती है। जिनमें गेहूं-चावल भरा रहता है । राशन कार्ड धारक यहां आकर एटीएम मशीन की तर्ज पर गेहूं, चावल एवं दाल निकाल सकेंगे। यह सुविधा केवल उन राशन कार्ड धारकों को ही मिलेगी जिनके पास एटीएम कार्ड की तरह ही राशन कार्ड होगा। जिनके पास एटीएम कार्ड की तरह राशन कार्ड नहीं है वह राशन कार्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ही इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!