हरिद्वार आ रहे हैं तो महाशिवरात्रि तक यातायात प्लान देखकर ही घर से निकले

शारदीय कांवड़ को हरिद्वार पुलिस ने जारी किया यातायात प्लान
18 फरवरी तक यातायात प्लान को पुलिस ने किया है जारी
महाशिवरात्रि 18 फरवरी को चढ़ेगा शिवालयों पर गंगाजल

दैनिक समाचार, देहरादून: फाल्गुन माह की महाशिवरात्रि 18 फरवरी को है। तीर्थनगरी हरिद्वार में कांवड़ियों का आगमन होने लगा है। कांवड़ियों और आमजन की सहूलियत के लिहाज से हरिद्वार पुलिस ने महाशिवरात्रि तक यातायात प्लान जारी किया है। यानि हरिद्वार जनपद से बाहर और किसी अन्य राज्य से वह उत्तराखंड विशेषकर हरिद्वार आ रहा है तो उसे यह प्लान देखकर निकलना चाहिए। फिलहाल कांवड़ियों की भीड़ नहीं है लेकिन महाशिवरात्रि से चार से पांच दिन पहले इन मार्गों पर आने से पहले इन रुट चार्ट को जरूर देख लेने की जरूरत है। हालांकि इस बीच कांवड़ियों की भीड़ कभी भी बढ़ने पर पुलिस इस यातायात व्यवस्था को लागू कर सकती है।

फिलहाल हरिद्वार पुलिस की ओर से हरिद्वार शहर के लिए यातायात प्लान जारी कर दिया गया है। माना जाता है कि महाशिवरात्रि पर पश्चिमी यूपी विशेषकर मुरादाबाद, बिजनौर, मेरठ, मुजफ्फरनगर आदि जनपदों से लाखों श्रद्धालु पावन गंगा में डुबकी लगाकर और गंगाजल भरकर अपने शिवालियों की ओर वापस करते हैं।

हरिद्वार पुलिस ने शारदीय कांवड़ मेला का 18 फरवरी तक का यातायात प्लान जारी किया
-हरिद्वार/सिडकुल से बिजनौर, नजीबाबाद, मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहनों का रूट

-बहादराबाद-रूड़की-पुरकाजी-मुजफ्फरनगर-जानसठ-मीरापुर बिजनौर (वापसी इसी मार्ग से)देहरादून/ ऋषिकेश से बिजनौर, नजीबाबाद, मुरादाबाद जाने वाले भारी वाहनों का रूटदेहरादून/ऋषिकेश-मोहण्ड चौकी-बिहारीगढ़-सहारनपुर-बागोवाली चौराहा-भोपा बाईपास ओवर ब्रीज-बिलासपुर कट जानसठ-मीरापुर-मोंटी तिराहा-बिजनौर (वापसी इसी मार्ग से)


हरिद्वार से बिजनौर, नजीबाबाद की ओर जाने वाले छोटे वाहनों का रूट

-सिंहद्वार चौक-जगजीतपुर-फेरूपुर-लक्सर-बालावाली-मण्डावर-बिजनौर (वापसी इसी मार्ग से)

देहरादून/ऋषिकेश से बिजनौर, नजीबाबाद, मुरादाबाद जाने वाले छोटे वाहनों का रूट

नेपालीफार्म-रायवाला भूपतवाला-रोडीबेलवाला-आनन्दवन समाधी कट से फ्लाई ओवर के ऊपर ऋषिकुल हाईवे-सिंहद्वार चौक-जगजीतपुर-फेरूपुर-लक्सर-बालावाली-मण्डावर-बिजनौर (वापसी इसी मार्ग से)

देहरादून/ऋषिकेश से हरिद्वार आने वाले वाहनों के लिए रूट व पार्किंग

-नेपाली फार्म तिराहा-रायवाला-भूपतवाला दूधाधारी तिराहा (लालजीवाला पार्किंग)

नजीबाबाद की ओर से हरिद्वार आने वाले वाहनों का रूट व पार्किंग

-चिड़ियापुर-श्यामपुर-4.2 डावर्यजन (गौरीशंकर/ नीलधारा पार्किंग)

दिल्ली की ओर से हरिद्वार आने वाले वाहनों का रूट व पार्किंग

दिल्ली- मेरठ- मुजफ्फरनगर- नारसन- मंगलौर- कोर कालेज बहादराबाद- हरिद्वार (पार्किंग- अलकनन्दा दीनदयाल, पंतद्वीप चमगादड़ टापू)

पंजाब हरियाणा की ओर से हरिद्वार आने वाले वाहनों का रूट व पार्किंग
पंजाब/हरियाणा-सहारनपुर-मण्डावर भगवानपुर-सालियर-बिजौली चौक से NH344 होते हुए नगला इमरती कोर कालेज बहादराबाद बाईपास हरिद्वार (पार्किंग-अलकनन्दा दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू)

रोडवेज बसों के लिए ये है यातायात प्लान

-देहरादून से हरिद्वार आने वाली रोडवेज बसों को मोतीचूर पार्किंग में पार्क किया जायेगा। (वापसी इसी मार्ग से)

-देहरादून से दिल्ली, मेरठ व मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाली रोडवेज की बसें डाटकाली
मंदिर-मोहण्ड बिहारीगढ़ होते हुए जायेगी। (वापसी इसी मार्ग से)

-देहरादून/ऋषिकेश से नजीबाबाद जाने वाली रोडवेज की बसें नेपालीफार्म-रायवाला-हरिद्वार सिंहद्वार-जगजीतपुर-फेरूपुर-सुल्तानपुर-लक्सर-बालावाली-बिजनौर-नजीबाबाद (वापसी इसी मार्ग से)

-दिल्ली/मेरठ से हरिद्वार आने वाली रोडवेज की बसें अपने निर्धारित मार्ग से आकर रोडवेज बस स्टेशन में पार्क होगी।

-पंजाब/ हरियाणा की ओर से आने वाली रोडवेज की बसें अपने निर्धारित मार्ग में चलेंगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!