



24 फरवरी से शुरू होगा आल इंडिया इनविटेशन बास्केटबॉल मेन्स टूर्नामेंट
प्रेम नगर आश्रम में डे-नाईट प्रतियोगिता का होगा 26 फरवरी को समापन
आर्मी, एयरफोर्स, सीआईएसएफ सहित कई बड़ी टीमें कर रही हैं शिरकत
दैनिक समाचार, हरिद्वार। धर्मनगरी में पहली बार बॉस्केटबॉल की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नार्थ की नामचीन टीमें भाग ले रही है। हरिद्वार के लोगों को पहली बार बास्केटबॉल के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने का अवसर मिलेगा।
गौरतलब है बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन, हरिद्वार, के तत्वावधान में ऑल इंडिया इनविटेशन बास्केटबॉल टूर्नामेंट, मेन्स का आयोजन प्रेम नगर आश्रम हरिद्वार में किया जा रहा है। 24 से लेकर 26 फरवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय टूर्नामेंट में ओएनजीसी, ईस्टर्न रेलवे, आर्मी ग्रीन, राजस्थान पुलिस, सीआईएसएफ, दिल्ली, पंजाब पुलिस, इंडियन एयर फोर्स, चंडीगढ़ आर्मी की टीमें भाग ले रही है। प्रेस क्लब हरिद्वार के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन हरिद्वार के सचिव संजय चौहान ने बताया कि आल इंडिया इनविटेशन बास्केटबॉल मेंस टूर्नामेंट का उद्घाटन 24 फरवरी को मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक करेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण अपना आशीर्वचन देंगे। बताया कि समापन सत्र 26 फरवरी को शाम 4 बजे सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे। वहीं कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। नगर विधायक मदन कौशिक भी मौजूद रहेंगे। पत्रकार वार्ता में बीजेपी उपाध्यक्ष विकास तिवारी, अमित शर्मा आदि मौजूद रहें।
तीन दिन धर्मनगरी में रहेंगे सभी खिलाड़ी, फेडरेशन के रेफरी रहेंगे मौजूद
सचिव संजय चौहान ने बताया कि उत्तराखंड में यह पहला इनडोर स्टेडियम का सीनियर बास्केटबॉल टूर्नामेंट होगा जो डे नाइट होगा। बताया कि सभी खिलाड़ी 3 दिन तक हरिद्वार में ही रहेंगे और प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के रेफरी निर्णायक की भूमिका में रहेंगे।