अबकी चारधाम पर आएंगे पिछली बार से अधिक श्रद्धालु, सरकार के लिए सुगम और सुरक्षित यात्रा करानी होगी चुनौती, ऐसे में आखिर दस विभागों को मुख्यमंत्री ने क्या कहा

चारधाम यात्रा को लेकर सरकार के चेहरे पर खुशी लेकिन चुनौतियों को मुख्यमंत्री ने भांपा
दस अहम विभागों से जानकारी लेकर सीएम ने अफसरों को दिए कई अहम निर्देश
सुगम और सुरक्षित यात्रा मुख्यमंत्री की प्राथमिकता, 22 अप्रैल से यात्रा की शुरुआत


BY NAVEEN PANDEY

देहरादून: चारधाम यात्रा को लेकर सरकार और प्रशासन पूरी मुस्तैदी का दावा कर रहे हैं। जो इनपुट सरकार और प्रशासन को मिल रहा है उससे यह मालूम चला है कि पिछली चारधाम यात्रा के मुकाबले श्रद्धालुओं की तादाद काफी ज्यादा होगी। जाहिर है सुगम और सुरक्षित यात्रा सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती होगी। जाहिर इन्हीं चुनौतियों को भांपकर सरकार ने अभी से तैयारियां शुरु कर दी गई है। अमूमन ये तैयारियां मार्च के अंत तक होती थी। मुख्यमंत्री ने खुद चारधाम यात्रा को लेकर पहली बैठक दस विभाग के अधिकारियों के साथ की है। आपको मालूम होगा कि चारधाम यात्रा की शुरुआत 22 अप्रैल से होने जा रही है। यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं के लिए अहम बात यह है कि पिछली यात्रा के मुकाबले काफी कुछ बदलाव किया गया है। इसलिए चारधाम यात्रा पर आने से पहले श्रद्धालुओं को यात्रा पंजीकरण सहित जरूरी जानकारी जुटा लेनी चाहिए। श्रद्धालुओं की इसी सहूलियत को लेकर ये रिपोर्ट पेश की जा रही है।
सरकार चारधाम यात्रा को लेकर सजग दिखाई दे रही है। पिछले साल की यात्रा की कमियों और मिले इनपुट के आधार पर तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री ने अहम बैठक करके अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री का मानना है कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में अधिक श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आ सकते हैं। इसलिए सरकार अभी से तैयारियों में जुट गई है। उन्होंने बताया कि सड़क मार्ग को लेकर बीआरओ, एनएचआई और पीडब्ल्यूडी को जहां भी चारधाम यात्रा मार्ग पर सड़कों की स्थित खराब है, उसे तुरंत ठीक कराने और उस पर नजर रखने को कहा गया है। स्वास्थ्य और खाद्य पदार्थों को लेकर सरकार ने संबंधित विभाग को अहम निर्देश दिए हैं।

पुलिस प्रशासन ने कसी कमर, अधिक से अधिक फोर्स की होगी तैनाती
अप्रैल माह में शुरु होने जा रही चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस मुख्यालय में तैयारियां भी शुरु हो चुकी है। श्रद्धालुओं को सुरक्षित यात्रा की जिम्मेदारी पुलिस के कंधों पर ही होती है। मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव की बैठक के बाद देहरादून में एडीजी लॉ एंड आर्डर वी मुरुगेशन ने पत्रकारों से बातचीत की। बताया कि चारधाम यात्रा में कोशिश होगी कि इस बार अधिक से अधिक फोर्स की तैनाती की जा सके ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम यात्रा हो सके। बताया कि यात्रा से पूर्व में 6 कंपनियां पीएसी, सिविल पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, एसडीआरएफ,जल एवं पीआरडी के जवानों को विशेष प्रशिक्षण देकर तैनात किया जाएगा।

श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए कई भाषाओं में विज्ञापन छपवाएगा पर्यटन विभाग
मुख्य सचिव एसएस संधु ने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से विभिन्न भाषाओं में राज्यों में विज्ञापन छपवाया जाएगा ताकि श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर आने को लेकर नियम कानून को लेकर जानकारी हासिल कर सकें। आनलाइन पंजीकरण बेहद अनिर्वाय है। इसके बिना चारधाम यात्रा संभव नहीं होगा। मुख्यमंत्री की ओर से सभी राज्यों के मुख्य सचिव को इस बाबत पत्र भी भेजा गया है।

कहां कितने श्रद्धालुओं को एक दिन में मिलेगी दर्शन की अनुमति
बदरीनाथ 10000 और केदारनाथ में 9000 श्रद्धालुओं को प्रति दिन मिलेगी दर्शन की अनुमति
चारधाम यात्रा के लिए पहले चरण में केदारनाथ के लिए हर रोज 9000 और बदरीनाथ के लिए 10000 रजिस्ट्रेशन ही किए जाएंगे। हालांकि केदारनाथ और बदरीनाथ में यात्रियों की क्षमता क्रमशः 15000 और 18000 तय की गई है। इसे यूं समझिए कि दोनों धामों के लिए प्रतिदिन 55 से 60 फीसद ही रजिस्ट्रेशन होंगे। शेष पंजीकरण उन श्रद्धालुओं लिए होंगे जो एक साथ चारों धामों के दर्शन के लिए आते हैं। यहां यह बता दें कि गंगोत्री और यमुनोत्री को लेकर सरकार की ओर से अभी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या तय नहीं की गई है।

एक बार फिर जान लीजिए कब-कब खुल रहे चारधाम यात्रा के दौरान मंदिरों के कपाट
अक्षय तृतीया यानी 22 अप्रैल से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर जनता के लिए खोल दिए जाएंगे जबकि बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे।

ऐसे करना होगा श्रद्धालुओं को यात्रा पर आने से पहले अपना रजिस्ट्रेशन
चारधाम रजिस्ट्रेशन करने के लिए श्रद्धालुओं को www.registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाना है।
फिर चारधाम यात्रा 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या लॉगिन फॉर्म का भरने के लिए रजिस्टर या लॉगिन करें। चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन के लिए सभी जानकारी होगी, उसके लिए नई विंडो खुलेगी।
फिर चारधाम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको मोबाइल नंबर डालना होगा, इसके बाद फोन में आए ओटीपी को डालें। आपको अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करना पड़ेगा। आपको एक डैशबोर्ड दिखाई देगा, तीर्थयात्रियों या पर्यटकों को जोड़ें या प्रबंधित पर क्लिक करना होगा, इसके बाद एक विंडो खुलेगी। फॉर्म को सेव करने से पहले टूर प्लान की जानकारी डालनी होगी, जैसे टूर का प्रकार, टूर का नाम, यात्रा की तिथि, पर्यटकों की संख्या और हर डेस्टिनेशन की यात्रा की तिथि। टूर का नाम, तिथियों और डेस्टिनेशन के बारे में जानकारी डालने के बाद एक विंडो दिखाई देगी। आपको तीर्थयात्री जोड़ें बटन पर क्लिक करके तीर्थयात्री जानकारी डालनी होगी।

चार धाम यात्रा पंजीकरण के लिए श्रद्धालुओं को जान लेनी चाहिए ये अहम जानकारी
वेबसाइट:- registrationandtouristcare.uk.gov.in
वाट्सएप नंबर 91-8394833833 (Yatra टाइप करें)
टोल फ्री नंबर 0135-1364
एप touristcareuttrakhand
चार धाम यात्रा पंजीकरण के लिए जरूरी जानकारी
आधार कार्ड का नंबर, फोटो, पता

Leave a Comment

error: Content is protected !!