



हरिद्वार जनपद के लक्सर कोतवाली अंतर्गत तीन बदमाश तड़के घर में घुसे
परिवार को बंधक बनाकर की मारपीट, शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण जगे
लूट के इरादे से घुसे थे बदमाश, दबोचे गए बदमाश के पास से तमंचा बरामद
दैनिक समाचार, हरिद्वार: हरिद्वार जनपद के लक्सर कोतवाली अंतर्गत तीन बदमाशों ने तड़के एक घर में धावा बोल दिया। लेकिन ग्रामीणों की हिम्मत और साहस से एक बदमाश को दबाच लिया गया। ग्रामीणों ने जमकर पकड़े गए बदमाश की पिटाई की। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
बदमाश लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित अलावलपुर गांव में तीन बदमाश घुसने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने घेराबंदी कर एक बदमाश को दबोच लिया और जमकर धुनाई की। सूचना मिलते ही भिक्कमपुर चौकी प्रभारी अशोक रावत तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और पकड़े गए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम गगन पुत्र ओमप्रकाश है जो पथरी थाना क्षेत्र का निवासी है। आरोपी के कब्जे से एक देसी तमंचा भी बरामद हुआ है। घटना आज सुबह करीब चार बजे की बताई जा रही है। अलावलपुर गांव निवासी निरपाल के घर में तीन हथियारबंद बदमाश घुस आए। लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बना लिया। परिवार को बंधक बनाने के साथ ही उनके साथ मारपीट भी की। हथियारबंद बदमाशो के हमले में निरपाल और उसका बेटा घायल हो गया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण भी जाग गए। ग्रामीणों ने बदमाशो की घेराबंदी कर दी। और मौके से भागते हुए गगन नाम के एक बदमाश को पकड़ लिया। अंधेरे का फायदा उठाकर इसके अन्य दो साथी बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। पकड़े गए बदमाश की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई की। सूचना मिलते ही भिक्कमपुर चौकी प्रभारी अशोक रावत भी अपनी टीम के साथ गांव में पहुंचे और पकड़े गए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। पूछताछ में उसने बताया कि लूट के इरादे से वो गांव में घुसे थे लेकिन कामयाब नही हो सके।
पुलिस के मुताबिक फरार हुए बदमाशो की धरपकड़ के प्रयास जारी है और इस मामले में आगे भी कार्रवाई की जा रही है। बदमाशों के हमले में घायल हुए ग्रामीणों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।