



हरिद्वार जनपद के भगवानपुर क्षेत्र की घटना, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया
शनिवार की देर रात को पुत्र और नाबालिग ने कीटनाशक का किया सेवन
दैनिक समाचार, हरिद्वार: जनपद के भगवानपुर अंतर्गत एक ग्रामीण अंतर्गत दुखद घटना घटी है। पन्द्रह दिन पहले हार्ट अटैक से हुई पत्नी की मौत से गमजदा पति और नाबालिग बेटे ने आत्महत्या कर ली। हालांकि पुलिस आत्महत्या के अलावा अन्य पहलूओं को लेकर भी जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है।
भगवानपुर के सरठेडी गांव निवासी दिव्यांग हलवाई जोगेन्द्र की पत्नी का करीब पन्द्रह दिन पहले हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जाता है कि पत्नी की मौत से पति और बेटे बेहद दुखी थे। रविवार को मालूम चला कि शनिवार की देर रात को जोगेंद्र (40) और नाबालिग पुत्र शिवम (15) ने घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिसके बाद दोनों की तबीयत बिगड़ गई। इसी बीच परिवार के कुछ लोगों को जब इसका पता चला तो उनके होश उड़ गए। शनिवार देर रात उपचार के दौरान पिता-पुत्र की मौत हो गई। घटना की सूचना भगवानपुर थाना पुलिस को भी दी गई। पुलिस ने दोनों का शव को कब्जे में ले लिया है। भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथान ने बताया कि दो सप्ताह पहले जोगेन्द्र की पत्नी की मौत हो गई थी। आशंका जताई कि इसके चलते ही उसने अपने बेटे के साथ मिलकर जहरीले पदार्थ का सेवन किया है।