




मौसम विभाग ने पांच दिन का मौसम पूर्वानुमान जारी किया
सामान्य से पांच डिग्री तक बढ़ेगा प्रदेश का तापमान
उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में राहत
दैनिक समाचार, देहरादून: उत्तराखंड में अगले पांच दिन मौसम में बदलाव होने जा रहा है। पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ जनपदों में हल्की बारिश और बफबारी की संभावना बनी हुई है। हालांकि उत्तराखंड के अनेक स्थानों में अगले 3-4 दिनों में तापमान अधिकतम दो से तीन डिग्री तक बढेगा जो सामान्य से 4 से 5 डिग्री अधिक होगा।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए 14 से 18 अप्रैल तक के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि गढ़वाल और कुमाउ के कुछ जनपदों में गर्जना के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
14 अप्रैल को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली तथा पिथौरागढ़ जनपदों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश या फिर गर्जना के साथ बारिश हो सकती है। राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। 15 अप्रैल को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली तथा पिथौरागढ़ जनपदों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश होगी राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। 16 अप्रैल को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली तथा पिथौरागढ़ में कमोवेश 14 और 15 अप्रैल जैसी ही स्थिति रहेगी। 17 और 18 अप्रैल को प्रदेश के कई जनपदों में हल्की बारिश होगी। आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। जिसमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपद शामिल है। इसके अलावा अन्य जनपदों में मौसम शुष्क ही रहेगा।