



बैसाखी स्नान पर्व पर तड़के से लग रही है आस्था की डुबकी
पूरा मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की पैनी निगाह
दैनिक समाचार, हरिद्वार: बैसाखी स्नान पर्व पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश सहित कई राज्यों से पहुंचे श्रद्धालुओं ने हरकी पैडी सहित गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई। तड़के श्रद्धालुओं का हरकी पैडी के गंगा घाट पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किया गया था। हरिद्वार मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन, 15 जोन और 39 सेक्टर में विभाजित किया गया है। यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए हाईवे पर भी पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे। तड़के से हरकी पैड़ी गंगा मइया के जयकारों से गूंज रहा है।
गंगा स्नान के दौरान मंदिरों में दर्शन करने वालों की भी अच्छी खासी भीड़ रही। पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात है। जल पुलिस के गोताखोर भी मुस्तैद रहे। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने हरकी पैडी सहित मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। स्नान का महत्व होने से हरिद्वार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए है और स्नान कर दान,भंडारा आदि कर रहे है। बैसाखी पर्व का स्नान और आंबेडकर जयंती पर अवकाश होने से स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ काफी उमड़ी है। स्नान पर्व सकुशल संपन्न कराने के लिए 1175 पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की तैनाती की गई है। छह पीएसी की कंपनी, दो प्लाटून रिजर्व फोर्स सहित अग्निशमन की टीमें मुस्तैद है।
बैसाखी पर स्नान का मिलता है पुण्य
माना जाता है बैसाखी के दिन पवित्र नदियों में स्नान का खासा महत्व है। आज के दिन पवित्र नदियों में डुबकी लगाने से श्रद्धालु पुण्य कमाते हैं बैसाखी पर्व पर स्नान के साथ दान का भी महत्व है। मान्यता है बैसाखी के दिन किसानों की ओर से उगाई गई फसलों की कटाई की जाती है। इस दिन जो व्यक्ति अपनी नई फसल से कुछ अनाज जरूरतमंद व्यक्तियों को दान करता है तो उसके घर में हमेशा धनधान्य भरा रहता है।