



ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत लाल मंदिर क्षेत्र की घटना, पाठल से किए कई हमले
बेटे की मॉ से अभद्रता और उसे लेकर कोई माफी नहीं मांगने पर पिता था नाराज
दैनिक समाचार, हरिद्वार: मॉ के साथ अभद्रता करने से नाराज पिता ने बेटे पर पाठल से हमला क दिया। पिता ने पाठल से बेटे पर कई वार किए। घायल के चिल्लाने पर मॉ और दूसरा बेटा आया पर पिता ने उन पर भी हमला किया पर वे बाल-बाल बच गए। गंभीर घायल बेटे को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पिता के खिलाफ पुत्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
घटना ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत की है। बताया जाता है कि पंकज कुमार पुत्र देवेन्द्र कुमार उर्फ मुच्छड़ निवासी लाल मंदिर कालोनी ज्वालापुर ने पिता के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर में जिक्र है कि बीती रात उसका भाई राहुल घर में गहरी नींद में सोया था, तभी पिता ने नशे की हालत में बेटे पर पाठल से वार कर दिया। राहुल के चिल्लाने पर मॉ और दूसरा बेटा पंकज उस ओर दौड़े तो पिता ने उन पर भी पाठल से वार किया लेकिन वे बाल-बाल बच गए। मॉ और बेटा राहुल ने शोर मचाया तो मुहल्ले के लोग आ गए। इससे पहले पिता पाठल लेकर भाग निकला। बताया जाता है कि घायल बेटा राहुल भी नशे का आदि है। उसने दो-तीन दिन पहले अपनी मॉ से अभद्रता कर दी थी। ये बात पिता को लगी तो वह बेटे से नाराज हुआ। पिता को जब ये मालूम चला कि उसे अपनी मॉ के साथ किए गए हरकत का कोई पछतावा नहीं है तो नशे की हालत में पिता ने उस पर पाठल से हमला कर दिया। हालांकि इस दौरान मॉ का कहना था कि उसने बेटे को माफ कर दिय था लेकिन पिता उसकी हरकत को माफ नहीं कर पाया था और इसी वजह से उसने इस घटना को अंजाम दिया। पिता देवेन्द्र एक गौशाला में काम करता है।