



कोटद्वार क्षेत्र अंतर्गत नैनीडांडा में बाघ ने शनिवार की रात को बनाया निवाला
रिटायर्ड शिक्षक का मिला रविवार को अधखाया शव, परिवार गया था देहरादून
कालागढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ का मूवमेंट बढ़कर गांवों की ओर होने से चिंता
दैनिक समाचार, देहरादून: कोटद्वार क्षेत्र अंतर्गत महज तीन दिन के भीतर बाघ ने एक और व्यक्ति को निवाला बना लिया है। पेशे से रिटायर्ड शिक्षक का शव घर से करीब 50 मीटर दूर गदेरे के पास मिला। नैनीडांडा ब्लॉक के सिमली गांव में बाघ ने एक सेवानिवृत्त शिक्षक को निवाला बनाया। घटना के वक्त 72 वर्षीय रणवीर सिंह गांव में अकेले थे। पत्नी, बच्चों के पास देहरादून गई थी। वहीं, बाघ को आदमखोर घोषित करने की मांग भी उठने लगी है।
घटना कोटद्वार क्षेत्र अंतर्गत नैनीडांडा ब्लाक के सिमली गांव की है। बताया जाता है कि रिटायर्ड शिक्षक 72 वर्षीय रणवीर सिंह रात को शौच करने के लिए घर से बाहर निकले थे। सुबह घर से करीब 50 मीटर दूर गदेरे में उनका अधखाया शव मिला। गांव कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग से सटा हुआ है। ग्रामीणों ने सुबह के समय घर से करीब 50 मीटर दूर गदेरे में उनका अधखाया शव देखकर वन विभाग को जानकारी दी। रिटायर्ड शिक्षिक की पत्नी और बच्चे देहरादून गए हुए थे। वे घर पर बीती रात अकेले ही थे। बताते चलें कि बीते गुरूवार को कोटद्वार के रिखणीखाल ब्लॉक के राजस्व ग्राम डल्ला में खेत में काम कर रहे 70 साल के बुजुर्ग वीरेन्द्र पर भी बाघ ने हमला कर दिया। जिसके बाद बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई थी। बाघ उनका शव खींचकर 100 मीटर दूर लेकर गया था।

दहशत में रिजर्व से लगते गांव वाले
गढ़वाल वन प्रभाग व कालागढ़ टाइगर रिजर्व फारेस्ट वन प्रभाग की टीमों ने क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है। साथ ही क्षेत्र में झाड़ी कटान का कार्य भी शुरू किया गया है। कालागढ़ टाइगर रिजर्व से लगते क्षेत्र में दहशत का माहौल है। कालागढ़ टाइगर रिजर्व फारेस्ट की अदनाला रेंज के रेंज अधिकारी नवीन जोशी ने बताया कि ग्रामीणों ने गांव में दो बाघ की मौजूदगी की बात कही है। गश्त के दौरान इस बात की पुष्टि भी हुई है।
डीएफओ से ग्रामीणों ने ये की मांग
महज तीन दिन के भीतर दो लोगों को निवाला बनाने से नाराज गांव वालों ने गढ़वाल वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी स्वप्निल अनिरूद्ध व कालागढ़ टाइगर रिजर्व फारेस्ट के प्रभागीय वनाधिकारी नीरज कुमार से तुरंत बाघ को कैद करने को पिंजरे लगाने की मांग की है। अधिकारियों ने इस ओर त्वरित कार्यवाही को अधिकारियों को पत्र भेज दिया है।