



कोतवाली में तैनात दरोगा ने मांगी थी 20 हजार की रकम, शिकायत पर टीम ने जाल बिछाकर किया देर रात गिरफ्तार
दैनिक समाचार, हरिद्वार: देहरादून से आई विजिलेंस की टीम ने ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत बीती देर रात को दरोगा को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।
बताया जाता है कि आरोपी दरोगा इंद्रजीत सिंह राणा धोखाधड़ी के एक मामले की जांच कर रहा था। जांच के दौरान उसने 41 सीआरपीसी का नोटिस तामील कराने के नाम पर 20 हजार रुपये की मांग की। जिसकी शिकायत विजिलेंस से पीड़ित ने की।। देहरादून की टीम ने जाल बिछाकर दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। देर रात तक ज्वालापुर कोतवाली में विजिलेंस की टीम ने दरोगा से पूछताछ की।
Post Views: 7