



मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, 19 और 20 अप्रैल को भारी बारिश
मैदानी क्षेत्रों में 70 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं
18 अप्रैल की शाम से बदलेगा सूबे में मौसम का मिजाज, होगी बारिश
ओलावृष्टि और आसमानी बिजली कड़कने की है संभावना से बढ़ी चिंता
दैनिक समाचार, देहरादून: सूबे में मंगलवार की शाम से सक्रिय पश्चिम विक्षोभ राहत और टेंशन लेकर आ रहा है। राहत की बात यह है कि 18 अप्रैल की शाम-रात से लेकर 22 तक मौसम में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। 19 और 20 अप्रैल को बेहद सतर्क रहने की जरुरत है। मौसम विभाग ने इस दिन अलर्ट जारी किया है। राज्य के कई जनपदों में भारी बारिश हो सकती है। मैदानी क्षेत्रों के लिए भी चेतावनी जारी की गई है। यहां बारिश के अलावा हवा की रफ्तार 50 से 70 किलो मीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती है। जिससे मुश्किलों का सामना आमजन को करना पड़ सकता है। मौसम के बदले मिजाज के दौरान आसमानी बिजली कड़कने और ओलावृष्टि की भी संभावना बनी हुई है।
बीते दिनों से उत्तराखंड के मैदान और पहाड़ में तपिश बढ़ गई थी। मैदानी इलाकों में तापमान 37 से 38 डिग्री तक पहुंच रहा था तो पर्वतीय क्षेत्रों में यह 27 से 28 डिग्री तक पहुंच गया था। इसी बीच 18 अप्रैल की शाम से प्रदेश का मौसम करवट लेने जा रहा है। देहरादून के मौसम विभाग के अनुसार 18 अप्रैल की शाम से लेकर 22 अप्रैल तक मौसम करवट लेने जा रहा है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड में 18 अप्रैल की शाम-रात से मौसम में बदलाव आएगा। उत्तराखंड में एक मजबूत पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हुआ है। जिससे राज्य में हल्की से भारी बारिश तक की संभावना बनी हुई है। 18 अप्रैल की शाम-रात से उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में हल्की से मध्यम बारिश होगी जबकि गढ़वाल में हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है और ये बारिश 19 और 20 अप्रैल को भारी बारिश में तब्दील हो जाएगी। 19 को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर में भारी बारिश होगी जबकि 20 अप्रैल को देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पिथौरागढ, बागेश्वर में भारी बारिश होगी। 19 और 20 अप्रैल को कई जगहों पर ओलावृष्टि होगी और इसी दिन मैदानी क्षेत्रों में हवा की रफ्तार 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हो सकती है। जिससे आमजन को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। 21 अप्रैल से बारिश में कुछ कमी आएगी लेकिन 22 को भी राज्य के कई जनपदों में हल्की बारिश होगी। 23 अप्रैल से मौसम साफ होगा।

जंगल के लिए वरदान होगी बारिश
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 18 अप्रैल के बाद सूबे में सक्रिय सिस्टम की वजह से तापमान में काफी गिरावट आएगी। तकरीबन सात डिग्री तक तापमान गिरेगा। हल्की से भारी बारिश राज्य के कई हिस्सों में होगी। इससे जंगलों में लगी आग से काफी राहत मिल जाएगी और इस बारिश के अगले दस दिन तक जंगल में कहीं विकराल आग नहीं लगेगी। जंगल में कई दिनों तक नमी बनी रहेगी।