



केदारनाथ हेली सेवा की टिकट पर एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, आठ फर्जी वेबसाइट ब्लाक उत्तराखंड के डीजीपी के एसटीएफ एसएसपी ने की है बड़ी कार्रवाई, शिकायत और फर्जी वेबसाइट की आशंका पर शिकायत के लिए नंबर जारी
दैनिक समाचार, देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ ने केदारनाथ के लिए हेली टिकट बुक कराने के नाम पर साइबर ठगी करने वाली वेबसाइटों पर बड़ी कार्रवाई की है। उत्तराखंड पुलिस ने आईआरसीटीसी से मिलती-जुलती आठ वेबसाइटों को ब्लाक किया है। वेबसाइट फर्जी या ठगी का शिकार होने वाले श्रद्धालुओं के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।
केदारनाथ हेली सेवा की टिकटों को लेकर मारामारी मची हुई है। इसी की आड में फर्जी वेबसाइट बनाकर श्रद्धालुओं को ठगने का सिलसिला शुरू हो गया है। ठग इतने चालाक हैं कि असली वेबसाइट की तरह ही होम पेज का डिजाइन तैयार किया है ताकि आसानी से श्रद्धालु उनके झांसे में आ जाएं। जब उत्तराखंड पुलिस को यह जानकारी लगी तो छानबीन शुरू हुई। उत्तराखंड एसटीएफ को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। विशेषकर सरकार के निर्देश पर उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने इसे गंभीरता से लिया और एसटीएफ को तत्काल फर्जी वेबसाइटों का पता लगाकर कार्रवाई के निर्देश दिए। एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि छानबीन के दौरान कई फर्जी वेबसाइटें मिलीं। तीन दिनों के भीतर टिकट बुकिंग कराने का दावा तक किया गया था। ऐसी आठ फर्जी वेबसाइट को ब्लॉक कराया गया है। फर्जी अन्य वेबसाइटों पर एसटीएफ की निगाह है।
ये है असली वेबसाइट
www.heliyatra.irctc.co.in
एसटीएफ ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
9456591505 और 9412080875
ठगी होने यहां करें शिकायत
साइबर वित्तीय हेल्पलाइन 1930, नजदीकी साइबर हेल्पलाइन, जिले की साइबर सेल, साइबर थाना
ये वेबसाइट कराई गईं ब्लॉक
- https://www.helicopterticketbooking.in/
- https://radheheliservices.online
- https://kedarnathticketbooking.co.in/
- https://heliyatrairtc.co.in/
- https://kedarnathtravel.in/
- https://instanthelibooking.in
- https://kedarnathticketbooking.in/
- https://kedarnathheliticketbooking.in/
ऐसे करें पहचान
असली वेबसाइट
-कोई मोबाइल नंबर नहीं लिखा हुआ है।
-मौजूदा समय में बुकिंग बंद होने की बात लिखी है।
-किसी भी तरह के हेलीकॉप्टर की फोटो नहीं बनी है।
-हेलीकॉप्टर बुकिंग का जिक्र नहीं है। केवल हेलीयात्रा लिखा है।
-आईआरसीटीसी के लोगो से पहले उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलेपमेंट अथॉरिटी का लोगो भी है।
नकली वेबसाइट
- मुख्य पेज पर ही कई जगह मोबाइल नंबर लिखे हैं।
- ठगी के लिए व्हॉट्सएप लिंक भी पेज पर लगाए गए हैं।
- कुछ वेबसाइट पर हेलीकॉप्टर के लोगो भी लगाए गए हैं।