‘मदर्स डे’ से एक दिन पहले गुलदार ने बनाया निवाला, अब किसे ‘हैप्पी मदर्स डे’ बोलेंगे बच्चे

उत्तरकाशी में आंगनबाडी कार्यकर्ता को बनाया शिकार, तीन गुलदार क्षेत्र में सक्रिय

दैनिक समाचार, देहरादून: उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ प्रखंड के ग्राम पंचायत बड़ी मणि में घास काटने गई आंगनबाडी कार्यकत्री को गुलदार ने निवाला बना दिया। गांव और घर में कोहराम ​मचा हुआ है। आज मदर्स डे के दिन अब बच्चे आखिर किसे ‘हैप्पी मदर्स डे’ बोलेंगे।
बताया जाता है कि 32 वर्षीय सुनीता देवी बड़ी मणि गांव के ऊपर लगभग दो किलोमीटर दूर घास काट रही थी तभी घात लगाकर बैठे गुलदार ने हमला कर दिया। जनपद मुख्यालय से बड़ी मणि गांव की दूरी लगभग 70 किमी है। जबकि वहां से घटना स्थल करीब 2 किमी पैदल मार्ग है। जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने राजस्व विभाग एवं वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरा। जिलाधिकारी ने वन विभाग को प्रभावित परिवार को तत्काल मुआवजा राशि देने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। ग्रामीणों ने पिंजड़ा लगाने की मांग की है। वहीं, मदर्स डे से एक दिन पूर्व घटी घटना से गांव और रिश्तेदारों में बेहद शोक है

डीएफओ को ग्रामीणों ने घेरा, पिंजड़ा लगाने के निर्देश, शूटर होंगे तैनात
प्रभागीय वन अधिकारी पुनीत तोमर घटनास्थल पर पहुंचे। जिन्हें भारी आक्रोश का सामना करना पड़ा। प्रभागीय वन अधिकारी पुनीत तोमर ने वन विभाग की टीम को आसपास के क्षेत्र में निगरानी के निर्देश दिए हैं। घटनास्थल के पास वन विभाग पिंजड़ा लगा रहा है। जरुरत पड़ने पर शूटरों को भी बुलाया जाएगा।

तीन गुलदारों की मौजूदगी से दहशत में हैं क्षेत्र के ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि गांव और आसपास के क्षेत्र में तीन गुलदारों की मौजूदगी है। जिससे दहशत बनी हुई है। इससे पहले उत्तरकाशी जनपद में गुलदार ने वर्ष 2017 में नौगांव ब्लॉक के भंकोली गांव में एक व्यक्ति को निवाला बनाया था।

Leave a Comment

error: Content is protected !!