



दैनिक समाचार, हरिद्वार: केन्द्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क स्थित चीला रेंज का दौरा किया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने चीला रेंज में पालन पोषण हो रहे नर गज शिशु का नाम ‘कमल’ रखा।
चीला रेंज के रेंजर शैलेश घिल्ड़ियाल ने बताया कि 2022 अगस्त में नर गज शिशु को रसियाबड़ यूनिट ने नदी किनारे से रेस्क्यू करके बचाया था। गज शिशु की देखरेख तब से चीला रेंज में ही किया जा रहा है। बताया कि जब उसे लाया गया तो वह करीब डेढ़ माह का रहा होगा। काफी बीमार भी पड़ा लेकिन चीला रेंज के स्टाफ और चिकित्सकों की मदद से उसे बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार को केंद्र सरकार में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने उस नर शिशु हाथी को देखा और गज शिशु का नाम कमल रख दिया है।
Post Views: 75