



फिलहाल हरकी पैडी के ब्रहृमकुंड से कुछ दूरी पर बैठ गए हैं पहलवान
दैनिक समाचार, हरिद्वार: यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर कुश्ती संघ और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफृतारी की मांग और केन्द्र सरकार की पहलवानों से बातचीत की पहल नहीं करने से नाराज पहलवान शाम ठीक छह बजे हरकी पैडी पहुंचे। साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट सहित कई खिलाड़ी पहुंचे हैं। बड़ी तादाद में उनके समर्थक भी पहुंचे हैं। सरकार से नाराज खिलाड़ियों ने हरकी पैडी पर अपने मेडल्स को गंगा में विसर्जित करने का एलान किया था। फिलहाल हरकी पैडी के ब्रहृमकुंड से करीब 100 मीटर पहले अस्थि घाट के करीब पहलवान बैठ गए हैं। वे किसी से बातचीत नहीं कर रहे हैं। मुंह पर मास्क लगाए हुए हैं। पहलवान अपना सिर नीचे करके और मेडल हाथ में लिए हरकी पैडी के ब्रहृमकुंड से कुछ दूरी पर बैठ गए हैं और बेहद भावुक नजर आ रहे हैं। फिलहाल गंगा दहशरा की वजह से हरकी पैडी पर लाखों की भीड़ है। पुलिस की बड़ी फौज भी तैनात है। अब पहलवानों से किसी प्रशासनिक और पुलिस के आला अधिकारियों की वार्ता होती है या फिर पहलवान अपना मेडल गंगा में प्रवाहित करते हैं, ये सब जानने के लिए अभी इंतजार करना होगा। वहीं, दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कई खिलाड़ी सहित अन्य लोग खिलाड़ियों से गंगा में मेडल नहीं विसर्जित करने की अपील लगातार कर रहे हैं। अब इस बीच हरकी पैडी पर जबरदस्त गहमागहमी का माहौल बना हुआ है।वहीं, जंतर-मंतर नई दिल्ली से निकले पहलवानों ने पहले ही एलान कर दिया था कि हरकी पैडी पर मेडल विसर्जित करने के बाद वे इंडिया गेट पर आमरण अनशन करेंगे।