



एक व्यक्ति को बचाने के लिए पूरी भारत की सरकार लग गई
इसलिए हरिद्वार पहुंचा कि कहीं ऐसी—वैसी बात न हो जाए
जंतर-मंतर पर नंगा नाच हुआ, बेटियों से अभद्रता की गई
दैनिक समाचार, हरिद्वार: पहलवानों के समर्थन आएं नरेश टिकैत ने कहा कि एक व्यक्ति को बचाने को लेकर पूरी सरकार लगी हुई है। कहा कि बेटियों का सिर हम झुकने नहीं देंगे। जहां तक लड़ाई होगी लड़ी जाएगी। खाप पंचायतों की आपात बैठक होगी। जिसमें अहम निर्णय लिया जाएगा।
चौधरी नरेश टिकैत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें जैसे ही जानकारी मिली कि उनकी बेटियां मेडल विसर्जित करने हरकी पैडी पहुंच रही है, वे तुरंत निकल पड़े। वे अपने खेत में थे। कहा कि बेटियों को मनाने और उन्हें उठाने आए थे, उनका सिर कतई झुकने नहीं देंगे। कहा कि वे शांतिपूर्ण आंदोलन में विश्वास करते हैं। वे यह सोचकर पहुंचे कि कहीं यहां पर ऐसी-वैसी बात न हो जाए। कहा कि पांच दिन मोहलत दी गई है। खाप पंचायतों सहित सभी बिरादरी के साथ बैठक होगी। लड़ाई अब निर्णायक मोड़ पर ही खत्म होगी। टिकैत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनसे या बेटियों से बातचीत करने कोई नहीं आया। कहा कि28 मई को जंतर-मंतर पर हमारी बेटियों के साथ अभद्रता की गई। नंगा नाच किया गया। भारत की सरकार एक आरोपी को बचाने में लगी है। खाप पंचायतों और बिरादरी की आपात बैठक बुधवार को होगी।