कहां रेलगाड़ी में उठी चिंगारी, आग लगने की सोच कूद पड़े यात्री

लखनऊ से चंडीगढ़ में रविवार सुबह किसी यात्री ने रायसी स्टेशन से पहले चेन खींची
हरिद्वार जनपद के लक्सर अंतर्गत रायसी स्टेशन पर चेन पुलिंग से मची अफरा-तफरी
किसी यू-टयूबर ने रेलगाड़ी में आग लगने की पुरानी वीडियो को कर दिया वायरल

दैनिक समाचार, हरिद्वार: चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन में चेन खींचने के बाद उठी चिंगारी और धुंआ से रविवार की सुबह हरिद्वार जनपद के लक्सरी अंतर्गत रायसी रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। रेल यात्रियों को लगा कि रेलगाड़ी में आग लग गई है। इसी बीच, किसी यू-टयूबर ने रेल हादसे का पुराना वीडियो पोस्ट कर इसे वायरल कर दिया। जो रेल मंत्रालय सहित आला अधिकारियों के अफसरों तक पहुंच गया। जीआरपी ने वीडियो वायरल करने वाले यू-टयूबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बहरहाल, जांच पड़ताल के बाद रेलगाड़ी को चंडीगढ़ की ओर रवाना किया गया।

लखनऊ से चंडीगढ़ के बीच चलने वाली रेलगाड़ी लक्सर से लगते रायसी स्टेशन पर पहुंची ही थी कि किसी ने चेन खींच दिया। चूंकि रायसी रेलवे स्टेशन पर इसका स्टॉपेज नहीं है था लिहाजा रेलगाड़ी भी अपनी रफृतार में थी। अचानक चेन खींचने की वजह से धुंए के साथ चिंगारी उठी। ट्रेन के ब्रेक का प्रेशर अचानक रीलिज होने से स्लीपर क्लास के एक डिब्बे के ब्रेक शू व्हील से टकराए और इसमें चिंगारी के साथ ही धुआं उठने लगा। इससे ट्रेन में सवार यात्रियों को लगा कि ट्रेन में आग लग गई है। इससे आशंकित यात्री ट्रेन पूरी तरह रुकने के पहले ही डिब्बे से उतरकर भागने लगे। यह देखकर रायसी स्टेशन के रेलकर्मी व काफी स्थानीय लोग वहां इकट्ठा हो गए। उधर, ट्रेन के पायलट व गार्ड ने भी नीचे उतरकर चेक किया और किसी भी तरह की तरह की तकनीकी खामी न मिलने पर ट्रेन को आगे के लिए चला दिया। इसी दौरान किसी ने इस घटना का एक पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जिसमें ट्रेन की कई बागियों से आग की लपटें और धुंआ निकलता दिख रहा था। यह वीडियो करीब घंटे भर में ही वायरल हो गया और दिल्ली रेल मुख्यालय के बड़े अधिकारियों तक पहुंच गया। मुख्यालय ने मंडल स्तर के अधिकारियों से जवाब-तलब किया तो वहां ऐसी जानकारी नहीं थी। तब तक ट्रेन सहारनपुर स्टेशन के बाद अंबाला तक पहुंच गई थी। मुख्यालय के आदेश पर ट्रेन को वहीं पर रोककर हर कंपार्टमेंट की सघन जांच की गई। जांच में आग लगने की सूचना फर्जी निकली। इसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। लक्सर जीआरपी ने बताया कि वायरल किया गया ​वीडियो पुराना है। कहा कि वीडियो वायरल करके पैनिक फैलाने वाले यू-टयूबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!