



दैनिक समाचार, हरिद्वार
कोतवाली रानीपुर अंतर्गत बाइक चोरी का पुलिस ने खुलासा किया। बाइक चोरों से आठ बाइकें बरामद हुई हैं। नशे के शौक को पूरा करने को बाइक चोरी करते हैं। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बाइक चोरी का खुलासा किया। वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के मामले में एक अभियुक्त अंकित सैनी पुत्र धर्म सिंह निवासी ग्राम आगापुर थाना हसनपुर अमरोहा उत्तर प्रदेश हाल निवासी रावली महदूद को चोरी की बाइक संख्या यूके—08-एएच 2493 के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों से सख्ताई से पूछताछ की गई तो अभियुक्त के द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की गई। आठ बाइकों के संबंध में अभियुक्त की निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई 8 मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई। अभियुक्त ने बताया कि वह क्षेत्र से चुराई गई मोटरसाइकिल को मौका देकर अमरोहा के कबाड़ी को औने पौने दामों में बेच देता था क्योंकि अभियुक्त नशा करने का आदी है। इन गाड़ियों को बेचकर अपने नशे के शौक को अभियुक्त पूरा करता था।