कांग्रेस ने प्रत्याशियों के नाम पर दिल्ली में किया मंथन, हरिद्वार को लेकर खास चर्चा

-दिल्ली में हुई घंटों की माथापच्ची के बाद 45 नामों पर हुई चर्चा

-पहले से दूसरे सप्ताह में कांग्रेस कर सकती है पहली सूची जारी

-सूत्र बताते हैं कि 45 में से 35 नाम हालांकि कर चुकी है पार्टी फाइनल

दैनिक समाचार, ब्यूरो

कांग्रेस ने उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर मंथन शुरू कर दिया है। दिल्ली में हुई अहम बैठक में सूबे की 45 सीटों पर संभावित प्रत्याशियों को लेकर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि जनवरी के पहले से दूसरे सप्ताह में पार्टी पहली सूची जारी कर सकती है। कांग्रेस जल्द ही राज्य की 70 विधानसभा सीटों में से 45 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है। बताया जा रहा है कि पार्टी ने इन 45 सीटों पर टिकट बंटवारे के नाम को अंतिम रूप दे दिया है हालांकि इसकी घोषणा जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में संभव है। दिल्ली में हुई अहम बैठक में कांग्रेस के संभावित प्रत्याशियों को लेकर घंटों माथापच्ची की गई। सूत्र बताते हैं कि पहले चरण में 45 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशियों को लेकर काफी हद तक सहमति बनी लेकिन विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि 35 लोगों के नाम पर फाइनल मुहर लग भी चुकी है। हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों का कहना है कि कुछ समय की बात है कि किसका नाम फाइनल हुआ है, ये सब बातें सामने आ जाएंगी। मेहनती, कर्मठ, जनता से जुडत्रे और कांग्रेस की रीति और नीतियों पर चलने वालों को कांग्रेस प्रत्याशी बनाएगी।

दिल्ली में इनके नामों पर हुई चर्चा
नैनीताल से संभावित प्रत्याशी संजीव आर्य, हल्द्वानी से सुमित हृदेश, जागेश्वर से गोविंद कुंजवाल, रानीखेत से करण महारा, केदारनाथ से मनोज रावत, मंगलौर से काजी निजामुद्दीन, लक्सर से हाजी तस्लीम, कलियर से फुरकान अहमद, भगवानपुर से ममता राकेश, श्रीनगर गढ़वाल से गणेश गोदियाल, बाजपुर से यशपाल आर्य, थराली से जीतराम आर्य, प्रताप नगर से विक्रम नेगी, चकराता से प्रीतम सिंह, गंगोत्री से विजयपाल सजवान, विकासनगर से नवप्रभात,बद्रीनाथ से राजेंद्र भंडारी, सहसपुर से राकेश सिंह नेगी, धर्मपुर से दिनेश अग्रवाल, डोईवाला से हीरा सिंह बिष्ट, पौड़ी गढ़वाल से नवल किशोर, कोटद्वार से सुरेंद्र नेगी, पिथौरागढ़ से मयूख महर, डीडीहाट से प्रदीप पाल, गंगोलीहाट से नारायण राम आर्य, द्वाराहाट से मदन बिष्ट, अल्मोड़ा से मनोज तिवारी, लोहाघाट से कुशाल सिंह, चंपावत से हिमेश खर्कवाल, रामनगर से रंजीत रावत, जसपुर से आदेश चौहान, किच्छा से तिलक राज बेहड़,खटीमा से भुवन कापड़ी कांग्रेस के संभावित चेहरे हो सकते हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!