



-नगर पालिका क्षेत्र में अनेक विकास के कार्य किए जा रहे हैं
दैनिक समाचार, हरिद्वार

नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने शनिवार को देवनगर (रामधाम), नवोदय नगर, सुभाष नगर एवं टीहरी विस्थापित कॉलोनी की अनेक सड़कों व हाई मास्ट लाईट का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। उपस्थित स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए राजीव शर्मा ने कहा कि आज संपूर्ण नगर पालिका क्षेत्र में अनेक सड़कों के निर्माण कार्य व अति संवेदनशील चौराहों पर हाई मास्ट लाइट के कार्य प्रारंभ कराया गये। निश्चित ही इन सड़कों के निर्माण से व हाई मास्ट लाइट लगने से क्षेत्र के निवासियों को आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध हैं और हमारा प्रयास है कि हमारा क्षेत्र देश परदेश में अव्वल बने इसके लिए लगातार नगर पालिका क्षेत्र में अनेक विकास के कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास को यथासंभव प्रयास किये जाते रहेंगे।

इस अवसर पर सभासद सुमन शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य धर्मेंद्र विश्नोई, मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी, मंडल उपाध्यक्ष हिमांशु अहलावत, युवा मोर्चा अध्यक्ष गौरव रौतेला, युवा मोर्चा महामंत्री अंशुल शर्मा, उपाध्यक्ष गौरव गुर्जर, अरुण पंडित, साहिब वालिया, राजेश बालियान, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष लज्जा राम शर्मा, दीपक चौहान, चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल, पवन शर्मा, अजय अरोड़ा, अमित भट्ट, नवीन भट्ट, अवधेश राय, विमल चौधरी, रणजीत झां, पवन चौहान, डीके सक्सेना, पंडित मंत्री प्रसाद सेमवाल, संजय, संजय चौधरी, विजय धीमान, कुलदीप द्विवेदी, अखिलेश गुप्ता, डीके त्यागी, चौधरी विजेंद्र सिंह, अंकुश मलिक, आर्यन, पवन , मनीषा त्यागी, पितांबर त्यागी, दिलावर सिंह, मदनेश मिश्रा, प्रदीप चंदेल, महावीर गुसाईं, देवेंद्र बिष्ट, सुदामा प्रसाद, रवि द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।
