



-हरिद्वार में 15-18 आयु वर्ग के लगभग 63,000 लाभार्थियों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई जा चुकी है
दैनिक समाचार, हरिद्वार
कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिये 15 से 18 आयु वर्ग के लाभार्थियों को भी शत प्रतिशत वैक्सीन लगाने का लक्ष्य पूर्ण करने के लिये रेडक्रास सचिव डा. नरेश चौधरी के समर्पित जुनून की सम्पूर्ण जनसमाज में की जा रही है विशेष सराहना। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय के निर्देशन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. कुमार खगेन्द्र सिंह के मुख्य संयोजन एवं नगरीय क्षेत्र हरिद्वार वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी/रेडक्रॉस सचिव डा. नरेश चौधरी के संयोेजन में जनपद हरिद्वार में 18 से अधिक आयु वर्ग के लाभार्थियों के साथ साथ 15 से 18 आयुु वर्ग के लाभार्थियों के लिये कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज लगाने के लिये विशेष जोर शोर से अभियान चलाया जा रहा है।

सभी स्कूल एवं कालेजो में 15-18 आयु वर्ग के लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जा रही है जिसके अन्तर्गत सभी स्कूल कालेजो में लगभग सभी छात्र-छात्राओं को कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज (को-वैक्सीन) लगाई जा चुकी है परन्तु जिन स्कूल कालेजों में अभी भी कोविड-19 से वंचित छात्र-छात्राएं रह गये हैं उनके लिये भी रेडक्रॉस सचिव डा. नरेश चौधरी ने 05 मोबाईल टीम बनाई हुईं है स्कूलों के प्रधानाचार्याें की मांग के अनुसार स्कूलों में ही जाकर रेडक्रास टीम कोविड-19 वैक्सीन लगा रही हैं।

नगर हरिद्वार के कनखल, ज्वालापुर, मध्य हरिद्वार, भूपतवाला, खडखड़ी एवं बी.एच.ई.एल. के रूप में क्षेत्र निर्धारित किये हैं जिससे 15-18 आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं को कोविड-19 वैक्सीन लगवाने में असुविधा न हो साथ ही साथ ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में जम्बो वैक्सीनेशन साइट पर (24×7) 15-18 आयु वर्ग के वैक्सीन से वंचित छात्र-छात्राओं को भी सभी आयु वर्ग लाभार्थियों के साथ साथ कोविड- 19 वैक्सीन लगातार लगाई जा रही है जिसके लिये रेडक्रास सचिव डा. नरेश चौधरी की समर्पित सेवा एवं उत्कृष्ठ व्यवस्थाओं के लिये सम्पूर्ण जनसमाज सराहना कर रहा है। वैक्सीन लगवाने के उपरान्त सभी छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी डा. नरेश चौधरी की विशेष प्रशंसा करते हुए कहते हैं कि हमारे बच्चों को पोलियो की दवाई भी डा. नरेश चौधरी के नेतृत्व में पिलाई गयी थी और आज कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए विशेष कोविड-19 वैक्सीन भी डा. चौधरी के निर्देशन में ही लगाई जा रही है जिसके लिये हम सभी परिवार सहित डा. नरेश चौधरी के विशेष आभारी हैं। जनपद हरिद्वार में 15-18 आयु वर्ग के लगभग 63,000 लाभार्थियों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई जा चुकी है तथा नगरीय क्षेत्र हरिद्वार में 15000 का लक्ष्य था जिसमें लगभग 13000 लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई जा चुकी है शेष लाभार्थी या तो हरिद्वार से बाहर है अथवा अस्वस्थय हैं जिनको हरिद्वार आने पर एवं पूर्ण स्वस्थ्य होने पर कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज लगाकर शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कर दिया जायेगा। 15-18 वर्ष के आयुवर्ग के लाभार्थियों के लिए वैक्सीनेशन अभियान में रेडक्रास के 400 स्वयंसेवकों ने वैक्सीन लगाकर सभी को कोविड-19 से सुरक्षित करने का कार्य किया।

वैक्सीनेशन पर सहयोग करने वाले रेड क्रास स्वयं सेवकों में डा, शीनम, डा, संगीता, डा, तरंग रावत, डा, भावना जोशी, डा, वैशाली, डा, स्वप्निल मिश्रा, डा, इन्दु गौतम, डा, उर्मिला पाण्डेय, पूनम, जयप्रकाश रावत, गणेश, राहुल खाली, भूमिका गुड्डु, अजय भूषण, मनोज कफल्टिया, संचित जोशी, मोहित सैनी, पूजा खायनात, दिव्या थपलियाल, आस्था शुक्ला, साक्षी फुलैरा, मुस्कान, कनिका, आयुषी, शुर्भि अग्रवाल, सोनी गोगना, प्रमोद सिंह, संतोष कुमार की सराहनीय भूमिका रही।