आखिर क्यों पूर्व सीएम हरीश रावत ने बीजेपी को लिया आड़े हाथ

-अहंकारी भाजपा तीन की बजाय दस मख्यमंत्री देने की कर रही बात: हरीश

-पांच साल में बीजेपी की सरकार में जनता ने महंगाई, बेरोजगाारी और पलायन को झेला

-कांग्रेस का हर कार्यकर्ता कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करेगा

दैनिक समाचार, हरिद्वार

पूर्व सीएम हरीश रावत ने चुनाव आयोग की ओर से विधानसभा चुनाव-2022 के लिए जारी आर्दश आचार संहिता लागू करने का स्वागत किया है। कहा कि कांग्रेस पार्टी आचार संहिता का सम्मान करती है और चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है। कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करेगा। देहरादून स्थित कांग्रेस भवन में हरीश रावत पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। पूर्व सीएम हरीश रावत ने बीजेपी की सरकार को आड़े हाथों लिया। कहा कि उत्तराखंड ने पिछले 5 सालों में महंगाई, बेरोजगारी, पलायन को झेला है। नौजवानों के भविष्य को रौंदने का काम किया गया है। तीन-तीन मुख्यमंत्री राज्य पर थोपे गए हैं और अब भाजपा अहंकार में अब 3 की जगह 10 मुख्यमंत्री देने की बात कर रही हैं। कहा कि भाजपा कार्यकाल के दौरान उत्तराखंड में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ती गई। पलायन को सरकार रोक नहीं पाई। भाजपा के पास जनता के लिए कोर्ई नीति नहीं रही। बीजेपी प्रयोग करते हुए केवल मुख्यमंत्री बदलती रही। बीजेपी ने आमजनों की मुश्किलें दोगुनी कर दी। आने वाले चुनाव में भाजपा को इसका परिणाम झेलना पड़ेगा। पूर्व सीएम ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी विजयी होगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!