



-इंटरनेट पर वीडियो वायरल नहीं करने की एवज में उसने रकम मांगी
दैनिक समाचार, हरिद्वार
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष इंरटनेट मीडिया पर अश्लील वीडियो का शिकार हो गए हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष जोत सिंह ने मामले में डीजीपी अशोक कुमार से शिकायत की है। मामले में डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस महानिदेशक को दी शिकायत में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह निवासी ग्राम धरवाल जिला टिहरी गढ़वाल ने बताया कि 30 सितंबर की सुबह उनके मोबाइल के वाट्सएप पर वीडियो काल आई। वे फोन नहीं उठा सके। फिर इसी दिन शाम को दोबारा कॉल आई। कॉल रिसीव करते ही अश्लील वीडियो दिखाइ दी। जब तक वे कुछ समझ पाते और कॉल को डिस्कनेक्ट करते उनकी वीडियो बना ली गई। इसके बाद भी उन्हें कई बार कॉल किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कॉल को ब्लाक कर दिया लेकिन कॉल करने वाले ने दूूसरे नंबर से उन्हें फोन किया। जब उन्होंने फोन नहीं उठाया तो संदेश भेजा गया कि यदि वे कॉल नहीं उठाते हैं तो उनका वीडियो जो बना लिया गया है उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा। संदेश भेजने वाले ने खुद को गौरव मल्होत्रा साइबर क्राइमम ब्रांच दिल्ली का अधिाकारी बताया। इंटरनेट पर वीडियो वायरल नहीं करने की एवज में उसने रकम मांगी और किसी सुनील परिहार नाम के खाते में रकम भेजने को कही। शिकायतकर्ता ने डीजीपी अशोक कुमार को शिकायत की। देरी से शिकायत आने के कारण अब मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही कांग्रेस नेता को बुलाकर उनके बयान दर्ज किए जाएंगे।