जानिए आज कोरोना सक्रमण का आंकड़ा, एक संक्रमित ने तोड़ा दम

-प्रदेश में आज कल के मुकाबले कम केस सामने आए, जबकि 482 लोगों ने कोरोना को हरा कर घर वापसी भी की है

-हरिद्वार में 908 लोग कोरोना से पीढ़ित हैं

दैनिक समाचार, उत्तराखंड

प्रदेश की राजधानी देहरादून में कोरोना फुल फार्म में है। अलबत्ता प्रदेश में आज कल के मुकाबले कम केस सामने आए। आज उत्तराखंड राज्य में कुल 1413 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 482 लोगों ने कोरोना को हरा कर घर वापसी भी की है। आज दून मेडिकल कालेज में एक संक्रमित ने दम भी तोड़ा। प्रदेश में अब 4118 मामले एक्टिव हैं।
——
कहाँ मिले कितने केस

राजधानी देहरादून में 505, हरिद्वार में 299, उधम सिंह नगर में 203, पौड़ी में 147, नैनीताल जिले में 139, चमोली में 34, टिहरी में 22, अल्मोड़ा में 21, रूद्रप्रयाग में 12, चंपावत में 12, पिथौरागढ़ में 8, उत्तरकाशी में 8, बागेश्वर में 3, नए मामले सामने आए हैं।

इस प्रकार अब देहरादून 1317 एक्टिव केस हो गए हैं। जबकि दूसरे स्थान पर नैनीताल जिला है। यहां 963 लोग कोरोना के संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। हरिद्वार में 908 लोग कोरोना से पीढ़ित हैं। यूएस नगर में 345 लोग कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पौड़ी में 156, पिथौरागढ़ में 111, अल्मोड़ा में 77, चंपावत में 73, चमोली में 55, टिहरी में 39, उत्तरकाशी में 31, बागेश्वर में 30 और रूद्रप्रयाग में 13 लोग कोरोना संक्रमण का इलाज करवा रहे हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!