



डीआर्ईजी/एसएसपी ने लगवाई वैक्सीन, रेड क्रास टीम की सराहना की
-चलने-फिरने में असमर्थ लोगों को घर जाकर लगा रहे वैक्सीन
दैनिक समाचार, हरिद्वार
कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर पर प्रीकॉशन डोज लगवाने का अभियान चल रहा है। विधानसभा चुनाव में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को ऋषिकुल कोविड-19 वैक्सीनेशन जंबो अभियान को तेज कर दिया गया हैै। डीआईजी ने ऋषिकुल पहुंचकर टीका लगवाया। रेड क्रास सोसाइटी की टीम चलने-फिरने में अक्षम लोगों को घर पर जाकर कोविड-19 की वैक्सीन लगा रही है। इसी अभियान के तहत जिन लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाए हुए नौ माह पूरी हो चुके हैं ऐसे सभी लाभार्थियों को कोविड-19 वैक्सीन लगार्ई जा रही है। सभी पात्र लाभार्थियों में प्रीकॉशन डोज लगवाने के लिये विशेष उत्साह है। डीआईजी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेन्द्र सिंह रावत ने भी ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय की जम्बो वैक्सीनेशन साइट पर कोविड-19 वैक्सीन की प्रीकॉशन डोज लगवाई। डीआईजी डॉ योगेन्द्र सिंह रावत ने रेड क्रास सचिव और नोडल अधिकारी डॉ नरेश चौधरी की विशेष सराहना की। कहा कि डॉ नरेश चौधरी ने कोरोना काल में जो समर्पित सेवा की जा रही है वह काबिल ए तारीफ है। ऋषिकुल जंबो साइट्स में प्रीकॉशन डोज के साथ साथ 15 से 18 आयु वर्ग, 18 से अधिक आयु वर्ग के कोविड-19 वैक्सीन से वंचित लाभार्थियों को भी कोविड-19 वैक्सीन हर समय लगातार लगाई जा रही है। साथ ही साथ किसी भी क्षेत्र अथवा विभाग से मांग अनुसार वैक्सीनेशन की रेड क्रॉस मोबाइल टीमों द्वारा मौकों पर ही भेजकर वैक्सीनेशन कराया जा रहा। चलने-फिरने में असमर्थ कोविड-19 वैक्सीन से वंचित लाभार्थी को घर पर ही वैक्सीन लगाने का कार्य रेड क्रॉस की टीम द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। वैक्सीनेशन में सहयोग करने वाले रेड क्रॉस स्वयं सेवकों में डॉ रोहित रावत, डॉ अमिता, डॉ अंजलि, डॉ आराधना, डॉ मनीष, विकास देशवाल, पूनम, डॉ उर्मिला पाण्डेय, डॉ गणेश आर्य, डॉ अजय भूषण, डॉ राहुल खाली, डॉ गुड्डू, सतेन्द्र सिंह नेगी, संतोष कुमार, राहुल पाण्डेय आदि शामिल रहें।