जियारत करने आई किशोरी के साथ युवकों ने की छेड़खानी और मारपीट, पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज

दैनिक समाचार, हरिद्वार

विश्व विख्यात धर्म नगरी पिरान कलियर एक बार फिर शर्मसार हुई है। यहां जियारत को आई किशोरी के साथ युवकों ने छेड़खानी कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने किशोरी के साथ मारपीट भी कर डाली। पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर आरोपियों पर छेड़छाड़, मारपीट, गाली गलौज और पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा कर जांच शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश के मेरठ क्षेत्र निवासी एक किशोरी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह कलियर में अपने परिजनों के साथ दरगाह में जियारत करने आई हुई है। वह अपनी बहन के साथ लंगर खाने में लंगर लेने गई थी। इसी दौरान वहां दो युवकों ने उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत कर दी। विरोध करने पर गालीगलौज और मारपीट करने लगे। पुलिस ने पीडि़त किशोरी की तहरीर पर दोनों युवकों के खिलाफ छेड़छाड़ कर अश्लील हरकते करना और मारपीट,गालीगलौज व पोक्सो में मुकदमा दर्ज कर जाच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया अजीम निवासी पिरान कलियर और समीर निवासी बुलंद शहर के खिलाफ छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत करना, मारपीट, गालीगलौज और पोस्को में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!