क्षेत्र में विकास के दम पर फिर जीत का दम भर रहे स्वामी यतीश्वरानंद

-समर्थक विकास कार्यों को लेकर घर-घर दे रहे हैं क्षेत्र में दस्तक

-मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का दावा 39 विकास कार्य क्षेत्र में कराए

वासुदेव राजपूत, दैनिक समाचार
उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के समर्थक मंत्री के विकास कार्यों को लेकर घर—घर दस्तक दे रहे हैं। तीसरी बार बीजेपी से सीट की आस ​लिए स्वामी यतीश्वरानंद को तीसरी बार विजयी बनाकर विधानसभा भेजने को लेकर समर्थकों में उत्साह है। कैबिनेट मंत्री का भी दावा है कि प्रत्येक गली की सड़क, शुद्ध पानी, शिक्षा के लिए स्कूल और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए उन्होंने जो काम किया, वो अब तक कोर्ई विधायक नहीं कर सके। हालांकि उनके विधानसभा क्षेत्र के कुछ इलाकों में विकास की रोशनी नहीं पहुंचाने का आरोप भी कुछ लोग जड़ते हैं। कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद की बात करें तो गन्ना मूल्य घोषित कर किसानों को 28 रुपये बढ़ोत्तरी की बड़ी सौगात दी है। ​जिससे न केवल उनका विधानसभा क्षेत्र बल्कि गन्ना बेल्ट के सभी किसान लाभान्वित हुए। यह काम इसलिए भी संभव हो पाया क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का उन्हें बेहद करीबी बताया जाता है। बंद पड़ी मिलों को शुरू करने में भी अहम भूमिका रही और सरकार की योजनाओं को भी लागू किया। यूरिया नगद में भी मिल सकेगा और सब्सिडी का लाभ प्रत्येक किसान को मिलेगा, यह भी एक बड़ा कदम रहा।

इसके अलावा कैबिनेट मंत्री का दावा है कि ​अपने विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाई। जो अब तक किसी ने नहीं किया। मंत्री का विधानसभा क्षेत्र शिक्षा और स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहद पिछड़ा रहा। लेकिन लालढांग की सीएचसी का उच्चीकरण। दो एंबुलेंस और एक आक्सीजन प्लांट। श्यामपुर में सीएचसी के साथ ट्रामा सेंटर। फेरूपुर में सीएचसी को स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी उपलब्धि के तौर पर गिना सकते हैं। भूमि कटाव, सड़क और पुलों को लेकर भी धरातल पर काम किया। बावजूद इसके लालढांग के कुछ क्षेत्र, कटेवड क्षेत्र सहित कुछ अन्य क्षेत्रों की सड़कें अभी टूटी हुई है। कुछ जगहों पर निकासी को लेकर जनता को परेशानी है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!