सियासत के बीच एक बड़ी खबर : केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू

दैनिक समाचार

सियासी ख़बरों के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी का मामला उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में सामने आया है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास जुटाने शुरू कर दिए हैं।पुलिस के मुताबिक सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि 22 दिसम्बर को कॉल सेंटर 112 पर मोबाइल नम्बर 9936416481 से ध्रुव सिंह ने फोन कर केदारनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी। सूचना पर यूपी मुख्यालय की संवाद अधिकारी नेहा पाल ने उचित कार्रवाई के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित कर दिया। मामले में जांच के बाद आज गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार करने की कार्रवाई कर रही है। अभी तक पुलिस की जांच में पता चला है कि फोन करने वाला व्यक्ति सिरफिरा किस्म का है। बहरहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!