



23 जनवरी तक 2000 मीटर से अधिक वाले क्षेत्र में हिमपात की संभावना
उत्तराखंड के सभी जनपदों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी

दैनिक समाचार, देहरादून: पर्यटन नगरी मसूरी में सीजन का तीसरा हिमपात होने से पर्यटक झूम उठे। मौसम विभाग के अनुसार 2000 मीटर से अधिक हाईट वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना 23 जनवरी तक बनी रहेगी। ऐसे में पर्यटकों के मसूरी की ओर रुख करने की संभावना बढ़ गई है। व्यापारियों में भी खुशी देखने को मिल रही है। 23 जनवरी को रविवार होने के कारण और अधिक संख्या में पर्यटक मसूरी की ओर रुख कर सकते हैं। मसूरी की ऊंचाई वाले क्षेत्र लाल टिब्बा और चार दुकान में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं और जमकर बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं। दिल्ली—नोएडा से आए पर्यटक बर्फबारी को देखकर बहुत उत्साहित हैं और उन्होंने बताया कि उन्होंने पहली बारी बर्फ गिरते हुए देखी है। दिल्ली से ही आए पर्यटक ने बताया कि वे काफी दिनों से बर्फबारी होने का इंतजार कर रहे थे और आज मौसम ने करवट लेते हुए बर्फबारी हुई है जिससे वह बहुत खुश हैं। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में एक पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदला है। 2000 मीटर तक वाले क्षेत्र में बर्फबारी होगी। उत्तराखंड के कई जिलों में हल्की से मध्यम तक बारिश हो सकती है। हरिद्वार, देहरादून और उधमसिंहनगर जैसे शहरों में कई जगहों पर ओलावृष्टि की भी संभावना बनी हुई है।