




रानीपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक कार से 4.5 लाख की नगदी बरामद
दैनिक समाचार, हरिद्वार
आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत जिले में चौकन्नी रानीपुर पुलिस ने हरिद्वार यूपी सीमा पर चेकिंग के दौरान एक कार से 4.5 लाख की नगदी बरामद की है। पुलिस ने पकड़ी गई रकम को रानीपुर कोतवाली मेें जमा करा दिया है। रानीपुर कोतवाल कुंदन सिंह राणा के मुताबिक शिवालिकनगर में चेकिंग करते हुए दिल्ली नम्बर की एक फॉर्च्यूनर कार को रोककर तलाशी ली गई। जिसमें कार से 4.40 लाख रुपये की नकदी मिली है। जिसके बाद इसकी सूचना फाइनेंसर स्टेटिक टीम को दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने पकड़ी गई नगदी को नोटिस देकर रानीपुर कोतवाली के मालखाने में सुरक्षित जमा करा दिया। कार चालक का नाम राजेश पुत्र शिव प्रसाद निवासी जेजे ब्लॉक 23/201 पश्चिमी जनकपुरी नई दिल्ली बताया है। कार में एक अन्य व्यक्ति भी सवार था, जो अपने को किसी कंपनी से जुड़ा बता रहा था। बता दें कि विधानसभा चुनावों को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. योगेंद्र सिंह रावत ने जिले की पुलिस को हर संदिग्धों पर नजर बनाए रखने एवं संदिग्ध वाहनों की लगातार चेकिंग के निर्देश दिए हुए हैं। भारी नगदी के साथ पकड़े गए कार चालक ने अपना नाम राजेश पुत्र शिवप्रसाद निवासी जेजे ब्लॉग 23/201 पश्चमी सगरपुर जनकपुरी नई दिल्ली बताया। हालांकि नगदी किसकी है इसे किसको देना था इस बारे मेे चालक और उसका साथी पुलिस को कोई सही जानकारी नहीं दे पाए। पुलिस ने इसकी जानकारी आयकर विभाग को भी से दी है। पुलिस मामले कि विस्तृत जांच कर रही है।