



सोनिया से लेकर हरीश रावत पर किया प्रहार
कहा, 60 सीट के साथ भाजपा कर रही वापसी
मोदी की डेढ़ लाख की योजना से हुआ विकास

दैनिक समाचार, हरिद्वार: प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार के रोशनाबाद में प्रदेश अध्यक्ष सहित भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन कराने के लिए पहुंचे थे। नामांकन से पहले सीएम ने कांग्रेस में तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा की नीति को समझाने की कोशिश की और सोनिया, राहुल, प्रियंका और प्रदेश स्तर पर हरीश, गणेश गोदियाल और प्रीतम पर मुस्कुराते हुए शब्दों के वार चलाए। कहा कि अबकी 60 पार को लेकर बीजेपी पूरी तरह से आश्वस्त है। पांच साल के काम और कारनामों के बीच ये चुनाव होने जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड को डेढ़ हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं को दिया है।
मुख्यमंत्री श्री धामी पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, रानीपुर विधायक आदेश चौहान और ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर सहित अन्य भाजपाई आज नामांकन करने जा रहे हैं। उत्तराखंड में पांच साल काम और कारनामों को लेकर जनता वोट देगी। सरकार दोबारा बीजेपी की बनने जा रही है। इसे लेकर वे आश्वस्त हैं बल्कि पहले से कहीं अधिक सीट यानि 60 पार अबकी बीजेपी अपना लक्ष्य हासिल करेगी। एक सवाल के जवाब में कहा कि तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा की नीति बीजेपी में नहीं कांग्रेस में है। कांग्रेस के केन्द्रीय और प्रदेश के पदाधिकारियों पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि देखिए, केन्द्रीय नेतृत्व में सोनिया जी, राहुल जी और प्रियंका जी तीन हैं। प्रदेश में हरीश रावत जी, गणेश गोदियाल जी और प्रीतम सिंह जी हैं। यहां पर तीन ही है। अब तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा का फार्मूला तो कांग्रेस में फीट बैठ रह है। कहा कि हमने पांच सालों में बहुत काम किए हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डेढ़ लाख करोड़ की योजनाओं को लागू किया गया है।

हरीश रावत जी अगली बार कोई और ठिकाना ढूंढेंगे
रोशनाबाद बीजेपी प्रत्याशियों का नामांकन कराने पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के रामनगर सीट से चुनाव लड़ने पर चुटकी ली। कहा कि वे पहले हरिद्वार ग्रामीण से लड़े, अबकी रामनगर जा रहे हैं अगली बार कोई और ठिकाना ढूंढेंगे।