



हरीश रावत ने हरक को लेकर क्या दिया बयान, आप सोच में पड़ जाएंगे
हरक सिंह रावत ने प्रदेश सरकार पर कंडी रोड को लेकर लगाया बड़ा आरोप
हरीश रावत बोले, हरक सिंह रावत हर काम को शिदृत से करते आए हैं

दैनिक समाचार, देहरादून: कंडी रोड को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कांग्रेस का दामन थामने के बाद प्रदेश सरकार पर जमकर प्रहार कियार है। आरोप लगाया कि कंडी रोड के मामले को राज्य सरकार ने ठंडे बस्ते में डालने का काम किया। वे उस पर साढ़े तीन करोड़ रुपए खर्च कर चुके थे। वहीं, हरक सिंह रावत ने हरक सिंह रावत की तारीफ की और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अब हरक सिंह रावत ‘सियासी गुलाटी’ नहीं मारेंगे।देहरादून में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह से मुलाकात के बाद हरक सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत की। कहा कि पहली कैबिनेट में उन्होंने कोटद्वार के कंडी मार्ग का प्रस्ताव रखा था और सर्वे भी करा लिया था। जिसपर साढ़े 3 करोड़ रुपए भी खर्च कर दिए थे। लेकिन सरकार ने उसे ठंडे बस्ते में डालने का काम किया। चुनाव लड़ने को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी जैसा तय करेगी, वह वैसा करेंगे। यदि पार्टी टिकट देती है तो वो चुनाव लड़ेंगे।

यदि पार्टी उन्हें चुनाव के प्रचार में कहीं मेरी भूमिका समझती है तो वह उस भूमिका निर्वहन करेंगे। रावत ने कहा कि फिलहाल उन्होंने कांग्रेस हाईकमान से टिकट की मांग नहीं की है पर जोड़ा कि जब-जब भी उन्होंने मंत्री पद संभाला है तो उन्होंने संबंधित विभाग के बेहतरी के लिए काम किया है। हरक सिंह रावत ने कहा कि किसी की आलोचना करना मेरा स्वभाव नहीं है।अगर कोई मेरी आलोचना भी करता है तो मैं उसका भी भला ही सोचता हूं।

हरीश रावत ने हरक की तारीफ की
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान हरक सिंह रावत की इस मायने में तारीफ की कि जब वे हार्टिकल्चर मंत्री उनके कार्यकाल में रहे तो उन्होंने बेहतरीन काम किया। उन्हें जो भी विभाग मिलता है वो उसे शिदृत से करते हैं। ये पूछे जाने पर की क्या उन्होंने हरक को माफ कर दिया, कहा कि जब वे सार्वजनिक कह चुके हैं और मुझे बड़ा भाई मान रहे तो फिर क्या कहना। राजनीति में बांहें खोलकर आगे बढ़ना चाहिए। इस सवाल पर कि हरक सिंह रावत को सियासी गुलाटी मारने खूब आता है तो हरीश रावत ने मुस्कुराते हुए कहा कि उम्मीद करते हैं कि वे अब कोई गुलाटी नहीं मारेंगे।