



—चौथी लिस्ट में दस प्रत्याशियों का नाम जारी किया गया
—70 विस क्षेत्रों में से 61 का नाम जारी कर चुकी है आप
—प्रदेश प्रभारी और सीएम कंडीडेट ने दी सभी को बधाई

दैनिक समाचार, देहरादून: आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड के प्रत्याशियों को लेकर अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। आप ने चौथी लिस्ट में 10 नाम घोषित किए हैं। आप अब तक उत्तराखंड के 70 सीटों में से कुल 61 प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।
आप पार्टी ने आज 10 अन्य उम्मीदवारों की लिस्ट देर शाम जारी कर दी। आप प्रभारी दिनेश मोहनिया ने 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करते हुए जहां सभी उम्मीदवारों को बधाई दी वहीं अन्य बची सीटों पर समय से पहले ही लिस्ट फाईनल करने की बात कही। उन्होंने बताया कि आप पार्टी ने बद्रीनाथ से भगवती प्रसाद मंडोली,कर्णप्रयाग से दयाल सिंह बिष्ट,रुद्रप्रयाग से किशोरी नंदन डोभाल,नरेन्द्र नगर से पुष्पा रावत,प्रतानपगर से सागर भंडारी,चकराता (एसटी) से दर्शन डोभाल,हरिद्वार से संजय सैनी,रुडकी से नरेश प्रिंस,पिथौरागढ़ से चंद्रप्रकाश पुन्हेडा और गंगोलीहाट(एससी)से बबिता चंद को उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कहा कि आप पार्टी ने कुल 61 उम्मीदवार अभी तक मैदान में उतार दिए हैं। वहीं, आप के प्रदेश में मुख्यमंत्री का चेहरा कर्नल अजय कोठियाल ने सभी को बधाई दी और कहा कि कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर आप पार्टी की नीतियों से जनता को रुबरु कराएं।