



बीजेपी, बसपा, कांग्रेस सहित कई दलों के प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया


दैनिक समाचार, हरिद्वार। हरिद्वार के रोशनाबाद में मंगलवार को काफी गहमागहमी रही। मंगलवार को 11 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 30 नामांकन प्रपत्र राजनीतिक दलों ने प्राप्त किए जबकि 21 उम्मीदवारों ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया। सुबह 11.00 बजे से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई।
विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र 25 हरिद्वार के लिये कुल 02 नामांकन प्रपत्रों में से एक निर्दलीय तथा एक बसपा ने प्राप्त किये। इसके अलावा मदन कौशिक, भाजपा ने (दो सेट) अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 26 बीएचईएल रानीपुर के लिये दो नामांकन प्रपत्र भारतीय जन जागृति पार्टी ने प्राप्त किये। इसके अलावा आदेश चौहान भाजपा, ओमपाल सिंह बसपा, रमेश चन्द्र धीमान सीपीआई, सन्देश शर्मा न्याय धर्म सभा तथा पंकज कुमार निर्दलीय ने अपने-अपने नामांकन प्रपत्र दाखिल किये। 27 ज्वालापुर के लिये आज किसी ने भी नामांकन प्रपत्र प्राप्त नहीं किया।

सुरेश राठौर, भाजपा
इसके अलावा सुरेश राठौर भाजपा तथा ममता सिंह आम आदमी पार्टी ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। 28 भगवानपुर के लिए कुल चार में से आजाद समाज पार्टी, सपा, बसपा तथा निर्दलीय ने एक-एक नामांकन प्रपत्र प्राप्त किये। इसके अलावा प्रेम सिंह आम आदमी पार्टी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

रानी देवयानी, भाजपा
29 झबरेड़ा के लिए कुल छह में से तीन भाजपा तथा एक-एक सपा, आम आदमी पार्टी, निर्दलीय ने नामांकन प्रपत्र प्राप्त किये। इसके अलावा जितेन्द्र कुमार आजाद समाज पार्टी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 30 पिरान कलियर के लिए कुल छह में से एक भारतीय जागृति पार्टी तथा पांच निर्दलियों ने नामांकन प्रपत्र प्राप्त किये। इसके अलावा शीला राय न्याय धर्म सभा तथा सुरेन्द्र सैनी बसपा ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। 31 रूड़की के लिए कुल पांच में से एक-एक बसपा, कांग्रेस, आजाद समाज पार्टी ने तथा दो निर्दलियों ने नामांकन प्रपत्र प्राप्त किये। 32 खानपुर के लिए आज किसी ने भी नामांकन प्रपत्र प्राप्त नहीं किया।

इसके अलावा रानी देवयानी भाजपा, शमीम आजाद समाज पार्टी कांशीराम तथा मनोरमा त्यागी आम आदमी पार्टी ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। 33 मंगलौर के लिए एक नामांकन प्रपत्र भारतीय जन जागृति पार्टी ने प्राप्त किया। इसके अलावा सरबत करीम अंसारी बसपा, नवनीत राठी आम आदमी पार्टी तथा कल्पना चौधरी आप ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

नरेश शर्मा, आप
34 लक्सर के लिये आज किसी ने भी न ही नामांकन प्रपत्र प्राप्त किया न ही नामांकन पत्र दाखिल किया। 35 हरिद्वार ग्रामीण के लिए चार नामांकन प्रपत्र कांग्रेस ने प्राप्त किये। इसके अलावा नरेश शर्मा आम आदमी पार्टी (दो सेट), यतीश्वरानन्द भाजपा तथा रूपेश कुमार न्याय धर्म सभा ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।