समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डॉ. सरिता अग्रवाल आज करेंगी नामांकन

दैनिक समाचार, हरिद्वार

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर धर्मनगरी हरिद्वार में नामांकन की प्रक्रिया इस समय चरम पर है। चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी कोई गंगा पूजन कर रहा है तो कोई हवन पूजन के बाद नामांकन पत्र भरने जा रहा है। सभी प्रत्याशी गंगा पूजा और हवन कर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं।

बुधवार को हरिद्वार में समाजवादी पार्टी हरिद्वार नगर सीट से उम्मीदवार डॉ. सरिता अग्रवाल ने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर मां गंगा की पूजा-अर्चना की। हरिद्वार के पिरान कलयर में माथा टेक कर सफलता प्रदान करने की कामना की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!