जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए नागरिक सुविधाओं को सहज सुलभ बनाया जाएगा : आदेश चौहान

-विधायक आदेश चौहान ने जनसंपर्क कर वोट देने की अपील की

-भाजपा प्रत्याशी विधायक चौहान ने ज्वालापुर के मोहल्ला चौहनान और सीतापुर क्षेत्र में किया जनसम्पर्क 

दैनिक समाचार, हरिद्वार

रानीपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विधायक चौहान ने ज्वालापुर के मोहल्ला चौहनान व सीतापुर क्षेत्र में जनसम्पर्क कर मतदाताओं से वोट देने की अपील की।

इस दौरान आदेश चौहान ने कहा कि क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिये कोरोनाकाल में लगभग 80 लाख के उपकरण उपलब्ध कराए। 40 साल पुरानी व अधूरी पड़ी सीवेज व्यवस्था को सुदृढ कराया है। पूरे क्षेत्र में इन्शुलेटर वायर डलवाकर बिजली व्यवस्था का दुरूस्त किया गया।

आदेश चौहान कहा कि आगे भी जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए नागरिक सुविधाओं को सहज सुलभ बनाया जाएगा। वरिष्ठ भाजपा नेता उज्जवल पंडित ने कहा कि विकास कार्यो में विधायक आदेश चौहान के योगदान को देखते हुए जनता अवश्य उन्हें अपना सहयोग देगी।  

Leave a Comment

error: Content is protected !!