डबल इंजन की सरकार में हर वर्ग अपने को उपेक्षित महसूस कर रहा है : संजय सैनी

-संजय सैनी ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया

-पिछले 20 वर्षों से क्षेत्रीय विधायक ने शहर की जनता को धोखा देने का काम किया है

दैनिक समाचार। हरिद्वार

आम आदमी पार्टी द्वारा अपनी सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। जिसमे हरिद्वार शहर से संजय सैनी ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन पत्र दाखिल करने के उपरांत हरिद्वार शहर से आप प्रत्याशी संजय सैनी ने कहां की आज उन्होंने अपना नामंकन दाखिल कर दिया है। आप पार्टी का संगठन विगत कई वर्षों से सक्रिय है। पिछले 20 वर्षों से क्षेत्रीय विधायक ने शहर की जनता को धोखा देने का काम किया है। पिछले 20 वर्षों में विधायक रहते हुए मदन कौशिक शहर को एक अस्पताल और डिग्री कॉलेज तक न दे पाए। डबल इंजन की सरकार में हर वर्ग अपने को उपेक्षित महसूस कर रहा है। धर्मनगरी में नशे का कारोबार फल फूल रहा है । इन्हें बड़े नेताओं का संरक्षण प्राप्त है।

आम आदमी पार्टी की सरकार आते ही भरस्टाचार में लिप्त नेताओ को जेल भेजने का काम करेगी। हरिद्वार को नशा मुक्त बनाना और क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी। हरिद्वार की जनता वर्तमान विधायक से त्रस्त है और इस बार बदलाव चाहती है। पार्टी के राष्टीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की हरिद्वार रैली में उमड़ी भीड़ ने दिखा दिया इस बार जनता आप को वोट देगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!