हरिद्वार ही नहीं देश के सभी मतदाता पढ़ें ये खबर हमें क्यों करना है अपने वोट का प्रयोग

मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए : ललित मिगलानी

-व्यक्तिगत फायदे को न देखते हुए समाज की उन्नति के नजरिये से हमे वोट देना चाहिये

-समाज की उन्नति के नजरिये से हमे वोट देना चाहिये

वासुदेव राजपूत, हरिद्वार 
हाईकोर्ट नैनीताल के अधिवक्ता एवं भारतीय जागरूकता समिति के अध्यक्ष ललित मिगलानी ने प्रेस बयान जारी कर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव क्या है और क्यों सरकार चुनी जाती है यह एक व्यापक प्रश्न है। समाज एक साथ देश की उन्नति में सरकार का एक बड़ा योगदान होता है।

अधिवक्ता ललित मिगलानी

व्यक्तिगत फायदे को न देखते हुए समाज की उन्नति के नजरिये से हमे वोट देना चाहिये और एक मजबूत सरकार देश को देनी चाहिये ताकि देश और प्रदेश दोनों सशक्त हो सके। ललित मिगलानी ने कहा कि विधायक एक वो कड़ी है जो आम जनता को सरकार से जोड़ती है। जन प्रतिनिधि जो समाज से जुड़ा हुआ हो और आम जन की पहुंच में हो ताकि उनकी बात सरकार तक पहुंच सके। अपने वोट की ताकत को पहचाने, मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए ताकि सशक्त नेतृत्व में आपकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके। अगर कोई भी आपको वोट देने के लिये प्रलोभन देता है या आप पर दवाब बनाता है तो उसकी शिकायत चुनाव अधिकारी को तुरंत करनी चाहिए।

ललित मिगलानी ने कहा कि जन प्रतिनिधि जनता की आकांक्षाओं पर खरे उतरने चाहिए। समाज का प्रत्येक वर्ग अपने मत का इस्तेमाल सूझबूझ व बुद्धिमानी से करता है। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अपने मत का इस्तेमाल अवश्य करे। सरकार ही जनता की आवाज को उठाने का काम करती है। जन प्रतिनिधि सेतु के रूप में काम करता है। उन्होंने प्रदेश एवं धर्मनगरी की जनता से अपील करते हुए कहा कि मतदान अवश्य करे। किसी भी राजनीतिक पार्टी के प्रलोभन में न आये। स्वेच्छा से अपने मत का प्रयोग करना चाहिए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!