हरिद्वार विधानसभा: अबकी ‘सियासी जंग’ में ‘कमल’ के माथे पर बल क्यों

मदन’ की गली में टकराव टला, तो क्या ‘कमल’ है चिंतित

दैनिक समाचार देहरादून/ हरिद्वार: उत्तराखंड की शांति फिजाओं में अबकी चुनाव प्रचार के दौरान सियासत कुछ ज्यादा ही गरम दिख रही है। मौसम का तापमान भले ही लुढ़क रहा हो लेकिन दलों का आपस में भिड़ने का तापमान बढ़ रहा है। गालीगलौज, धक्का-मुक्की से मारपीट तक स्थितियां हालिया प्रचार के दौरान तब्दील हो रही है। मुकदमें बाजी भी शुरू हो गई है। राजनीतिक दलों में अबकी इस तरह की बौखलाहट और मारपीट का यह संकेत दूर तलक का संदेश देती है।

पहली घटना: हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के खन्ना नगर स्थित कार्यालय के बाहर कांग्रेस प्रत्याशी के चुनावी प्रचार के दौरान जमकर हंगामा हुआ। धक्का-मुक्की और गालीगलौज हुई। कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रहृमचारी ने एसएसपी को फोन करके सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का खन्ना नगर में कार्यालय और आवास है। कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रहृमचारी समर्थकों के साथ पहुंचे। जिस पर कांग्रेसी और भाजपाई आमने—सामने आ गए। झंडे में लगे डंडे निकल आए। बमुश्किल हालात संभाला जा सका। कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रहृमचारी का कहना है कि प्रचार का अधिकार सबका है। कहा कि जिस तरह से मदन कौशिक के समर्थकों ने महिलाओं के साथ धक्का—मुक्की की है उसकी वे निंदा करते हैं। यदि एसएसपी को वे फोन नहीं करते तो बड़ा बवाल हो सकता था। उन्होंने प्रशासन और चुनाव आयोग को संज्ञान लेने की बात कही। कहा कि मदन कौशिक के समर्थक गुंडागर्दी नहीं करें वे चाहे तो मुझे गोली मार दें लेकिन मेरे साथियों को परेशान नहीं करें, जोड़ा कि मदन कौशिक उनके क्षेत्र में प्रचार के लिए आएंगे तो वो तो फूलों से स्वागत करेंगे। इधर, बीजेपी के पदाधिकारियों का कहना है कि कांग्रेस प्रत्याशी और कार्यकर्ता अच्छे से जानते हैं पूर्व मंत्री मदन कौशिक कार्यालय और आवास हैं, वहीं पर कांग्रेस कार्यकर्ता मदन कौशिक मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे और आफिस में घुसने का प्रयास करने लगे। जिन्हें रोकने की कोशिश की गई।

दूसरी घटना: देहादून के रायपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी के साथ दबंगई दिखाई। BJP के कार्यकर्ताओं पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मारपीट, गालीगलौज और महिलाओं के साथ धक्का—मुक्की का आरोप लगाया। देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र स्थित आम आदमी पार्टी प्रत्याशी नवीन पिरशाली के कार्यालय का मामला। आप पार्टी के कार्यालय में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर हंगामा किया। हंगामे का वीडियो कैमरे में हुआ क़ैद। मौके पर पहुंची रायपुर पुलिस ने मामला करवाया शांत। आप पार्टी के रायपुर के प्रत्याशी नवीन चंद पिरशाली ने रायपुर थाने में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ तहरीर दी है। अब मामले में भाजपा के 20-25 कार्यकर्ताओं के खिलाफ आम आदमी पार्टी के लाडपुर स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय में घुसकर पार्टी के झंडे फेंक कर अपने झंडे लगाने का प्रयास करने और मारपीट के मामले में थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज किया गया है।
ये दो घटनाएं इस बात की ओर संकेत करती है कि बीजेपी के माथे पर कहीं न कहीं बल पड़ता दिख रहा है। लगातार जीत का ‘रसपान’ कर रहे मदन कौशिक को अबकी मजबूत सियासी टक्कर देने को सतपाल ब्रहृमचारी को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है। प्रत्याशियों के नाम घोषित होने के बाद से ही दोनों के बीच आमने-सामने की जंग है। जाहिर है अबकी मदन के लिए बहुत कुछ आसान होता नहीं दिख रहा है। कहीं यही चिंता तो बौखलाहट के रूप में सामने नहीं आ रहा। बहरहाल, जो भी हो आयोग और प्रशासन को इस ओर गंभीर होने की जरूरत है। इस तरह के टकराव को यदि प्रशासन-पुलिस ने हल्के में लिया तो ये बड़ी परिणिति के रूप में सामने आ सकती है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!