हिंदू-मुस्लिम में ‘हरदा’ को उलझाकर बीजेपी साधना चाह रही ‘सत्ता की राह’

दिसंबर 2016 के रमजान पर शासन से जारी पत्र को बीजेपी ने किया वायरल
कांग्रेस के आने पर पहला मुस्लिम विवि बनाने का ‘हरदा’ को बताया समर्थक
तो क्या बीजेपी, ‘हरदा’ को घेरकर सूबे में वोटों का ध्रुवीकरण कर रही बीजेपी
‘हरदा’ ने पलटवार करते हुए बीजेपी को हिंदू-मुस्लिम करने का जड़ा आरोप

ये है वो पत्र जारी बीजेपी ने किया है वायरल

BY NAVEEN PANDEY

दैनिक समाचार, देहरादून/ हरिद्वार: उत्तराखंड में चुनाव के ‘सियासी पिच’ पर ‘हरदा’ को मुस्लिम हितैषी ठहराने की कोशिश में बीजेपी जुट गई है। रमजान के दौरान 2016 में अल्पवकाश घोषित करने के शासन के पत्र को बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जारी करते हुए ‘हरदा’ को हिंदू विरोधी बताने की कोशिश की है। अब ‘हरदा’ ने वायरल हो रहे उसी पत्र और प्रदेश में पहले मुस्लिम विवि बनाने के बयान को झूठा करार देते हुए बीजेपी को घेरा है। हालांकि सियासी पंडित ने मान रहे हैं कि बीजेपी ने फिलहाल जो बयान और राजनीतिक चाल चली है उसमें ‘हरदा’ को सियासी तौर पर उलझाने की कोशिश की गई है ताकि अपनी ‘सियासी राह’ आसान हो सके। जगजाहिर है प्रदेश में ‘हरदा’ को बीजेपी ने अपने सियासी पैतरे से फांस लिया तो ‘कमल’ की सत्ता तक फिर जाने की राह आसान हो सकती है।
दरअसल, एक दिन पहले बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के सोशल मीडिया साइट पर हरीश रावत के मुख्यमंत्री रहने के दौरान 2016 दिसंबर का पत्र वायरल हुआ। जो प्रभारी सचिव रहे शैलेश् बगोली के हस्ताक्षर से जारी किया गया है। जिसमें रमजान के दौरान करीब 90 मिनट के अवकाश की बात कही गई थी। बीजेपी अब यही पत्र वायरल करके ‘हरदा’ को मुस्लिम हितैषी बताने की कोशिश में जुट गई है। इतना ही नहीं, सरकार आने पर उत्तराखंड में पहला मुस्लिम विवि को लेकर ‘हरदा’ की ओर से समर्थन करने को लेकर बीजेपी ने हरीश रावत को आडे हाथों लेने की कोशिश की है। इस सियासी वार-प्रहार के बीच बीजेपी वोटों का ध्रूवीकरण करने की कोशिश करती नजर आ रही है। अचानक हिंदू-मुस्लिम के बीच उलझ रही सियासत को लेकर हालांकि ‘हरदा’ ने बीजेपी को करारा जवाब दिया है। हरदा ने बीजेपी को झूठ का पुलिंदा कहते हुए सवाल पूछा है कि जरा यह तो बता दो कि आपने यानि बीजेपी ने इतने साल के शासन में कितने बांग्लादेशी और घुसपैठिए देश से निकाले हैं? आगे अपने सोशल मीडिया साइट के जरिए हरीश रावत ने बीजेपी से छठ पर अवकाश, करवा चौथ, उत्तराखंड की संस्कृति का पर्व फूलदेई, घी संक्रांति, घुघुतिया आदि को लेकर जवाब देने की कोशिश की है। मुस्लिम विवि को लेकर उनका कहना है कि वे नहीं जानते ये मामला कहां से आया। किसने बयान दिया लेकिन वे ये जानते हैं कि हरिद्वार में उत्तराखंड संस्कृत विवि जरूर बना। जाहिर है उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होगा। एक ही चरण में प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं पर वोटिंग होगी। बीजेपी के लिए यदि कोई सियासत तक पहुंचाने की बड़ी बाधा है तो वो ‘हरदा’ ही हैं। इसलिए बीजेपी सियासी उलझानों में ‘हरदा’ को उलझाकर अपनी ‘सियासी राह’ आसान करना चाहती है।

हरीश रावत ने फेसबुक अकाउंट पर ये किया पोस्ट

भाजपा का फिर से एक बड़ा झूठ, कभी नमाज़ की छुट्टी तो कभी मेरी टोपी। वाह रे भाजपा तुम्हारे पास जनता को बताने के लिए इस चुनाव में और कुछ नहीं है, केवल हिंदू-मुसलमान! जरा यह तो बता दो कि अपने इतने साल के शासन में तुमने कितने बांग्लादेशी और घुसपैठिए देश से निकाले हैं? जिस सवाल पर तुम राजनैतिक ध्रुवीकरण करने की कोशिश करते थे, उस सवाल को सत्ता में आने के बाद भूल गये! तुम भूल गये कि हरीश रावत ने भगवान सूर्य देव की पूजा के दिन छठ की भी छुट्टी, तुम भूल गये कि हमारी बहनें अपने पति के दीर्घ जीवन के लिए करवाचौथ मनाती हैं, हरीश रावत ने करवा चौथ की भी छुट्टी दी, ईश्वर के अंशावतार के रूप में दलित घर में पैदा रैदास जी के जन्मदिन पर भी छुट्टी दी, हरीश रावत ने हरेले को जो उत्तराखंड के संस्कृति का एक महापर्व है, उसको राज्य पर्व के रूप में मनाया व राज्य पर्व घोषित किया। फूलदेई से लेकर घी सक्रांति तक, घुघुतिया त्यौहार/उत्तरायणी से लेकर हर उस त्योहार को राज्य के नीति से जोड़ा और उसको उत्साह पूर्वक मनाने की योजना को लागू किया। कभी कुछ और अब मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अरे हमने प्रयास किया संस्कृत विश्वविद्यालय बनाने का और हरिद्वार में बनाया भी, वो आपको नजर नहीं आया! किसी ने कहा भी नहीं मुझे नहीं मालूम। मैं समझता हूंँ कांग्रेस के किसी जिम्मेदार पदाधिकारी और किसी मुसलमान भाई ने भी जिस तरीके से नमाज़ की छुट्टी देने की मांग नहीं की, उसी तरीके से मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाए जाने की भी मांग नहीं की है। मगर झूठ गढ़ने में आपकी कोई शानी नहीं है, चुनाव के बाद फिर मिलेंगे और इस तरीके के जालसाजी के लिए आपको कहीं न कहीं जवाब देना पड़ेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!