चुनाव से ठीक पहले आखिर क्यों हरिद्वार को संबोधित करेंगे पीएम

चार फरवरी को अल्मोड़ा से वर्चुअली जनता को दिल्ली सेकरेंगे संबोधित
अल्मोडा, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी, हरिद्वार और नैनीताल के लिए कार्यक्रम

दैनिक समाचार, देहरादून: उत्तराखंड के चुनावी मोड को और तारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली से वर्चुअली जनता को संबोधित करेंगे। सबसे पहला संबोधन चार फरवरी को अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों की जनता के लिए होगा।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री चार फरवरी को दोपहर 12 से एक बजे तक संबोधित करेंगे। अल्मोड़ा के अंतर्गत आने वाली सभी विधानसभा क्षेत्रों में इस कार्यक्रम को सुनने की व्यवस्था की जा रही है। छह फरवरी को पौड़ी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र, आठ फरवरी को टिहरी, 10 फरवरी को हरिद्वार और 12 फरवरी को नैनीताल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअली सभाओं का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!