



विधायक और प्रत्याशी सुरेश राठौर ने किया जोरदार जनसंपर्क
मुस्लिम सहित सभी समाज का मिल रहा है सुरेश राठौर को समर्थन

ज्वालापुर विधानसभा अंतर्गत प्रत्याशी सुरेश राठौर जनसंपर्क करते हुए।
दैनिक समाचार, हरिद्वार। रविदासाचार्य और भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठौर ने विधानसभा के गांव हजारा ग्रंट में डोर टू डोर जनसंपर्क करके वोट मांगे। बड़ी तादाद में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। स्थानीय लोगोंं ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठौर को अपने क्षेत्र से जीताकर भेजेंगे।
विधायक और प्रत्याशी सुरेश राठौर विधानसभा के गांव कोटा मुरादनगर पहुंचे। यहां से हजारा ग्रंट, रिठौरा ग्रंट, डालूवाला मजबता, रसूलपुर टोंगिया और बन्दरजुड़ में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। रविदासाचार्य सुरेश राठौर ने कहा कि मुस्लिम समाज भारतीय जनता पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है। दुख सुख में उनके साथ रहते हैं। उन्होंने कहा कि वह हर तरह से हर समुदाय के साथ खड़े हैं। सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की विचारधारा को लेकर हम आगे बढ़ रहे है। सभी समुदाय के लोगों का भाजपा और उनके ऊपर पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना। कहा कि हिंदी है हम वतन के हिन्दुस्तान हमारा है, यह नारा लेकर विधानसभा के हर गांव में जनसंपर्क किया जा रहा है।

ज्वालापुर विधानसभा अंतर्गत प्रत्याशी सुरेश राठौर की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करते सर्वसमाज के लोग।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में विकास की गंगा बहाएंगे। इस दौरान किशोर पाल, जिला मीडिया प्रभारी सतीश सैनी, मंडल अध्यक्ष अमरीष, महामंत्री डॉ.प्रदीप उपाध्याय, चंद्रपाल, रतन लाल, चुन्नीलाल, भरत सिंह, मोहित कुमार, ओमराज सैनी, कल्लू सैनी, डॉ.अमित विश्वास, प्रीतम सिंह, गोपीचंद, चमनलाल, बिहारी लाल, महिपाल, मांगेराम, गोरधन, नाथी राम, गुलफसा, सहजाद अली, परवीन, समीना, भोटी, सारदा, शाहरुख, महताब, तरनुम, शहीद, गुड़िया, अख्तर, रिजवान, इरफान अली, इरशाद, महेंदी हसन, मुस्तकीम, कुर्बान, इशरान, बुद्धन हसन, मुनसेद, बुरा, शमीम, इस्लाम, कल्लू, जाबिर, नूर हसन, सीनू, आदि मौजूद रहे।