




दैनिक समाचार, हरिद्वार: हरिद्वार विधानसभा से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डॉक्टर सरिता अग्रवाल ने जनसंपर्क किया। लोगों ने कहा कि वे वोट के जरिए जीत का आशीर्वाद देंगे। प्रत्याशी सरिता अग्रवाल ने जनसंपर्क के दौरान जनता ने जीतने के बाद क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने ऋषिकुल, नई बस्ती, विकास कॉलोनी, मॉडल कॉलोनी, गोविंदपुरी, खन्ना नगर में डोर-टू-डोर जाकर समाज के सभी लोगों से वोट मांगे। सभी लोगों ने डॉक्टर सरिता अग्रवाल को भरोसा दिलाया की हम सभी लोग आपको अधिक से अधिक वोट और समर्थन देंगे।

जनसंपर्क अभियान में समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉ राजेंद्र पाराशर, युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव लव कुमार दत्ता, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव पंडित श्रवण शंखधर, छात्र सभा के जिलाध्यक्ष पंडित कपिल शर्मा, विपिन किमोठि, सचिन मिश्रा, सुषमा अग्रवाल, सोनिया त्यागी, कनक कश्यप, सौरभ शर्मा, बादल शर्मा, वासुदेव, नितिन यादव, नमन मिश्रा, अजय भाटी, आकाश बहुखंडी आदि मौजूद रहें।